The Lallantop

T20 वर्ल्ड कप से नहीं होगी पाकिस्तान की विदाई? आइसलैंड ने हाथ पीछे खींचे

आइसलैंड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से हटने की चुनौती दी थी. उन्होंने दावा किया था कि अगर पाकिस्तान हटता है तो वो उन्हें रिप्लेस करने के लिए तैयार हैं. एक बार फिर आइसलैंड ने मज़े लेते हुए पो‍स्ट किया है.

Advertisement
post-main-image
आइसलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान को T20 वर्ल्ड कप में र‍िप्लेस करने की बात से मारी पलटी. (फोटो-PTI)

आइसलैंड क्रिकेट का रोस्ट मोड ऑन है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मज़े लेने के बाद उन्होंने एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप को लेकर एक पोस्ट किया है. पीसीबी को T20 वर्ल्ड कप से हटने की चुनौती देने के एक दिन बाद ही आइसलैंड क्रिकेट ने यूटर्न ले लिया है. अपने लेटेस्ट पोस्ट में आइसलैंड क्रिकेट ने कंफर्म किया है कि अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता तो वो उन्हें रिप्लेस नहीं कर पाएंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

उन्होंने इसके लिए कहा है कि इतनी शॉर्ट नोटिस पर वो इस इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकते हैं. उन्होंने इसे युगांडा का फायदा बताया है. लेकिन, मज़े की बात ये है कि अगर पाकिस्तान हटता भी है तो आईसीसी रैंकिंग के हिसाब से युगांडा ही वो देश होगा, जिसे ICC न्यौता भेजेगी. आइसलैंड तो ICC की रैंकिंग में 95 टीम की लिस्ट में भी शामिल नहीं है. यानी एक बार फिर उन्होंने पाकिस्तान के साथ-साथ युगांडा, स्कॉटलैंड और श्रीलंका से भी मज़े ले लिए हैं.

आइसलैंड ने लिए सबके मज़े

एक्स पर लंबे पोस्ट में उन्होंने स्कॉटलैंड के भी मज़े ले लिए हैं. उन्होंने लिखा,

Advertisement

बहुत ही भारी मन से हम ये अनाउंस कर रहे हैं कि हम आगामी T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को रिप्लेस नहीं कर सकते हैं. चाहे वो टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लें, इतने कम समय में हमारी टीम के लिए प्रोफेशनल तरीके से तैयारी करना और इसमें भाग लेना संभव नहीं है. हम स्कॉटलैंड की तरह नहीं हैं, जिन्होंने इतने कम समय में बिना किसी किट स्पॉन्सर के टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए हामी भर दी.

iceland post x
आइसलैंड का एक्स पर पोस्ट.

उन्होंने इसके लिए ख‍िलाड़‍ियों की गैरमौजूदगी को भी कारण बताते हुए मज़े लिए. साथ ही श्रीलंका को भी ट्रोल कर दिया. उन्होंने आगे लिखा,

हमारे ख‍िलाड़ी अलग-अलग क्षेत्र से हैं. हम ऐसे ही अपना काम धंधा छोड़कर दुनिया की दूसरी छोर पर नहीं जाना चाहते, जहां फिनलैंड के सॉना की तरह तापमान है. हमारा कप्तान एक प्रोफेशनल बेकर है. उसे अपनी भट्ठी देखनी होती है. हमारे श‍िप कप्तान को अपने जहाज की देखरेख करनी होती है. हमारे बैंकर्स को फिर से कंगाल होना पड़ेगा. अमेचर लेवल पर क्रिकेट की यही कठोर वास्तविकता है.

Advertisement

पोस्ट में उन्होंने ये भी कहा कि ये आइसलैंड क्रिकेट का नुकसान और उगांडा का फायदा है. उन्होंने युगांडा को शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने आगे लिखा,

ये हमारा नुकसान और युगांडा का फायदा है. हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. उनकी किट वैसे आप तब तक नहीं भूल सकते, जब तक आपको मिर्गी नहीं हो. अगर है तो फिर इसे इग्नोर ही करना सही होगा.

मोहसिन नकवी की अगुवाई वाला PCB T20 वर्ल्ड कप में भाग लेने को लेकर अपना फैसला 30 जनवरी को ले सकता है. खबर है कि पाकिस्तानी टीम ने अपना टिकट बुक करा लिया है. वो ऑस्ट्रेलियन टीम के साथ ही कोलंबो का दौरा करेंगे. 

वीडियो: T20 वर्ल्ड कप से हटने की धमकियों के बीच आइसलैंड कैसे ले गया पाकिस्तान के मजे?

Advertisement