पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप से हटने की गिदड़भभकियों के बीच आइसलैंड क्रिकेट ने उनके मज़े ले लिए हैं. बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप से बॉयकॉट के बाद ICC ने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इससे पाकिस्तान बौखला गया. PCB चीफ मोहसिन नकवी ने टूर्नामेंट से हटने की धमकी दे दी. इसी को लेकर अब आइसलैंड ने पाकिस्तान के मज़े लिए हैं.
T20 वर्ल्ड कप से हटने की धमकी दे रहे पाकिस्तान से आइलैंड मजे ले गया!
बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी T20 वर्ल्ड कप से हटने की धमकी दी थी. अब इसे लेकर आइसलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मजे ले लिए हैं.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए आइसलैंड क्रिकेट ने इशारा किया कि वे बस पाकिस्तान के हटने का इंतज़ार कर रहे हैं. पाकिस्तान ने ICC टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने पर अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं की है. इसी को लेकर आइसलैंड क्रिकेट ने पोस्ट किया,
हमें चाहते हैं कि पाकिस्तान जल्द ही T20 वर्ल्ड कप में अपनी भागीदारी को लेकर फैसला करे. अगर वे 2 फरवरी को नाम वापस ले लेते हैं, तो हम तुरंत उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. लेकिन, 7 फरवरी तक कोलंबो पहुंचने के लिए फ्लाइट शेड्यूल कराना लॉजिस्टिकलली काफी मुश्किल होगा. हमारे ओपनिंग बैटर को नींद नहीं आती है!

हालांकि, यह मज़ाक एक गंभीर मामले के बीच आया है. PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने हाल ही में ICC की आलोचना की थी. उनका कहना था कि क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत जाने से मना करने पर बांग्लादेश को टूर्नामेंट से हटा दिया. ये सही नहीं किया. नकवी ने तर्क दिया कि बांग्लादेश ICC का फुल मेंबर है. ऐसे में उसे भी वही रियायतें मिलनी चाहिए जो पाकिस्तान को मिलती हैं. इसके अंतर्गत पाकिस्तान भारत में होने वाले ICC इवेंट्स के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल रहा है.
ये भी पढ़ें : संजू पर लटकी तलवार, क्या कीवियों के खिलाफ मिले मौके को भुना पाएंगे?
हालांकि, ICC अपने फैसले पर कायम रहा. ICC ने इसे लेकर बताया कि अंदरूनी और बाहरी एक्सपर्ट्स की ओर से किए गए इंडिपेंडेंट सिक्योरिटी असेसमेंट में बांग्लादेश के खिलाड़ियों, अधिकारियों या समर्थकों को भारत में कोई वेरिफ़ाएबल खतरा नहीं मिला. उन आश्वासनों के बावजूद बांग्लादेश के यात्रा करने को तैयार न होने पर, ICC ने उनकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया.
नकवी के इस रिमार्क के बाद से इस बात की अटकलें लगाई जा रही हैं कि पाकिस्तान भी आखिरी समय में बॉयकॉट करने के बारे में सोच सकता है? जबकि PCB ने उनके इस कॉमेंट के एक दिन बाद ही टूर्नामेंट के लिए अपनी 15-सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी थी. इंडिया टुडे को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ICC ने पाकिस्तान को पहले ही चेतावनी दी है कि अगर वे इसी तरह पीछे हटते हैं तो उन पर भारी प्रतिबंध लगाए जाएंगे. सूत्रों ने यह भी बताया कि इस तरह के कदम के गंभीर परिणाम हो सकते हैं और पाकिस्तान क्रिकेट पर सभी फॉर्मेट और प्रतियोगिताओं में लंबे समय तक नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.
15 फरवरी को भिड़ेंगे भारत-पाकपाकिस्तान अभी भारत में होने वाले ICC इवेंट्स के लिए एक हाइब्रिड मॉडल फॉलो करता है. इसमें उसके सभी मैच श्रीलंका में शेड्यूल हैं. 2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए भी यही व्यवस्था लागू है. इसमें पाकिस्तान अपने सभी मैच कोलंबो में खेलेगा. नकवी ने ज़ोर देकर कहा है कि बांग्लादेश को भी इसी तरह की छूट मिलनी चाहिए. उनका कहना है कि किसी भी देश को दूसरे देश पर अपनी शर्तें थोपने की इजाज़त नहीं मिलनी चाहिए. इसे इशारों-इशारों में भारत पर ताना माना जा रहा है. पाकिस्तान और भारत 15 फरवरी को कोलंबो में एक-दूसरे का सामना करेंगे. दोनों टीमें ग्रुप A में हैं.
वीडियो: पाकिस्तान की धमकी पर आईसीसी ने रगड़ दिया
















.webp?width=120)



