पाकिस्तान वाले बड़े खुश थे. उन्हें लगता था कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में खेलने के लिए भारत की टीम पाकिस्तान आएगा. लेकिन ICC ने उनकी इस खुशी पर लगभग विराम लगा दिया है. विश्व क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ने साफ कह दिया है कि वो BCCI पर अपनी टीम पाकिस्तान भेजने का प्रेशर नहीं डालेंगे. अगर भारतीय सरकार इसके लिए राज़ी नहीं होती तो. ICC के एक बोर्ड मेंबर ने कहा कि वो लोग इस विषय में दूसरे ऑप्शंस पर भी विचार कर सकते हैं.
पाकिस्तान की खुशी पर ICC का बड़ा 'हमला', ख़बर सुन निराश हो जाएंगे पाकिस्तानी!
ICC Champions Trophy 2025 पाकिस्तान में होनी है. भारत की क्रिकेट टीम वहां जाना नहीं चाहती. और अब ICC की तरफ से इस मामले में बड़ी ख़बर सामने आई है. रिपोर्ट्स हैं कि ICC पाकिस्तान जाने के लिए भारत पर दबाव नहीं डालेगा.

इन ऑप्शंस में सबसे पहले अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफ़ी को हाइब्रिड मोड में कराना भी है. बीते साल का एशिया कप भी ऐसे ही खेला गया था. क्योंकि भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. इसके बाद भारत के सारे ग्रुप गेम्स और फ़ाइनल श्रीलंका में खेले गए, जबकि बाक़ी मैच पाकिस्तान में हुए. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफ़ी में अभी तक़रीबन एक साल का वक्त है. लेकिन इसे UAE में कराने के आइडिया को सिरे से खारिज़ नहीं किया जा सकता.
यह भी पढ़ें: पिता ने किया सैल्यूट, फिर धोनी से तुलना पर ये बोल गए ध्रुव जुरेल
फरवरी-मार्च का वक्त UAE में क्रिकेट खेलने के लिए सबसे सही होता है. और साथ में UAE के तीन स्टेडियम भी मैच होस्ट करने के लिए तैयार ही हैं. ऐसे में अगर भारत वाले पाकिस्तान ना गए, तो UAE इस टूर्नामेंट के हाइब्रिड आयोजन में शामिल दूसरा देश हो सकता है. आठ टीम्स के टूर्नामेंट को दो ग्रुप्स में कराया जा सकता है. भारत के ग्रुप स्टेज मैच दुबई, अबू धाबी, और शारजाह में खेले जा सकते हैं.
इस मामले पर नज़र रखने वाले एक ICC बोर्ड मेंबर ने नाम ना जाहिर करने की शर्त पर PTI से कहा,
'सारे सदस्य बोर्ड मीटिंग्स में चर्चा के लिए मुद्दे उठा सकते हैं और फिर इस पर वोट हो सकता है. लेकिन अगर किसी सदस्य देश की सरकार कह रही है कि वो किसी खास जगह नहीं खेल सकते, ICC को विकल्प देखने होंगे. क्योंकि ICC बोर्ड की पोजिशन स्पष्ट है कि ये अपने सदस्यों से अपनी ही सरकार के नियम या निर्देशों के खिलाफ़ जाने की उम्मीद नहीं करता.'
भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट साल 2008 से ही बाधित है. हालांकि, पाकिस्तान वाले 2012 में एक व्हाइट बॉल सीरीज़ के लिए भारत जरूर आए थे. लेकिन टीम इंडिया लंबे वक्त से पाकिस्तान नहीं गई है. पाकिस्तान वाले 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 2016 T20 वर्ल्ड कप और बीते बरस के वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी भारत आ चुके हैं. हाल के वक्त में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड जैसे देश पाकिस्तान का दौरा कर चुके हैं.
लेकिन BCCI का स्टैंड एकदम साफ है, वो किसी भी हालत में पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहते. और इस मामले में भारतीय सरकार भी उनके साथ है.
वीडियो: 97 नंबर की जर्सी ही क्यों? ध्रुव जुरेल- सरफराज खान ने सुनाई स्ट्रगल स्टोरी