The Lallantop

BCCI की अपील के बाद ICC ने लिया बड़ा फैसला, इंदौर वाले खुश होंगे

बदली गई इंदौर पिच की रेटिंग.

Advertisement
post-main-image
ICC ने बदली इंदौर पिच की रेटिंग (पीटीआई फाइल)

इंदौर की पिच पर ICC ने BCCI की सुन ली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट यहां खेला गया था. और इस टेस्ट की पिच पर बहुत विवाद हुए थे. ICC ने इसे 'पुअर' रेट किया था. BCCI ने इसके खिलाफ़ अपील की. और ICC ने उनकी सुनते हुए रेटिंग बदल दी है.

Advertisement

ICC ने पिच को 'पुअर' रेट करने के साथ इसे तीन डिमेरिट पॉइंट्स भी दिए थे. लेकिन अब इसकी रेटिंग 'बिलो ऐवरेज' हो गई है. इस टेस्ट की फुटेज को ICC के अपील पैनल ने देखा. इस पैनल में ICC के जनरल मैनेजर, क्रिकेट वसीम खान और ICC की मेंस क्रिकेट कमिटी के मेंबर रोजर हार्पर थे. ICC ने इस बारे में अपने ऑफिशल बयान में कहा,

'BCCI द्वारा दायर की गई अपील के बाद, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे टेस्ट के दौरान इस्तेमाल में लाई गई पिच की रेटिंग बदलकर पुअर से बिलो ऐवरेज की गई है.'

Advertisement

ICC ने अपने बयान में आगे कहा,

'ऐसा पाया गया कि पिच में इतना अनियमित उछाल नहीं था, कि इसे पुअर रेट किया जाए. अपील पैनल को महसूस हुआ कि इस पिच को बिलो ऐवरेज रेट किया जाना चाहिए. इस रेटिंग के लिए वेन्यू को एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया.'

इंदौर टेस्ट की बात करें, तो यह पांच सेशन से पहले खत्म हो गया था. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की. ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 27 रन जोड़े. यह इस पारी में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी रही. भारतीय टीम 109 रन बनाकर ही सिमट गई.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुनेमन ने पांच और नेथन लॉयन ने तीन विकेट निकाले. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 197 रन बनाए. उस्मान ख़्वाजा ने सबसे ज्यादा, 60 रन की पारी खेली. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने चार, जबकि अश्विन और उमेश ने तीन-तीन विकेट लिए. भारत अपनी दूसरी पारी में 163 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा ने 59 रन की पारी खेली.

लॉयन ने इस पारी में आठ विकेट लिए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए जरूरी 76 रन सिर्फ एक विकेट खोकर बना लिए. ट्रेविस हेड 49 और मार्नस लाबुशेन 28 रन बनाकर नाबाद रहे.

वीडियो: IndvsAus इंदौर मैच में रोहित बोले, ये अच्छा नहीं कर पाए!

Advertisement