हैदराबाद क्रिकेट संघ (HCA) के अध्यक्ष ए जगन मोहन राव (A Jagan Mohan Rao), कोषाध्यक्ष सीजे श्रीनिवास और सीईओ सुनील कांते को तेलंगाना CID ने गिरफ्तार किया है. इन पर IPL के दौरान काव्या मारन की टीम SRH के मैनेजमेंट को ब्लैकमेल करने और पैसे की हेराफेरी का आरोप है. इन तीनों के अलावा हैदराबाद स्थित एक क्रिकेट क्लब के मेंबर राजेंद्र यादव और उनकी पत्नी कविता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
SRH के अफसरों को करते थे ब्लैकमेल, हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सहित तीन अरेस्ट
Telangana CID ने Hyderabad Cricket Association के अध्यक्ष A Jagan Mohan Rao समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तेलंगाना क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव डी गुरुवा रेड्डी ने इनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

पिछले महीने तेलंगाना CID ने HCA के तीनों अधिकारियों पर ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी, नकली और जाली दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड का उपयोग करने, पैसे की हेराफेरी और आपराधिक विश्वासघात के आरोप में FIR दर्ज की थी.
ये FIR तेलंगाना क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव डी गुरुवा रेड्डी की शिकायत के आधार पर दर्ज हुई थी. उन्होंने 9 जून को शिकायत दर्ज कराई थी. रेड्डी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि ए जगन मोहन राव ने जाली डॉक्यूमेंट देकर साल 2023 में HCA का चुनाव लड़ा. और कोषाध्यक्ष सीजे श्रीनिवास और सीईओ सुनील कांते के साथ मिलकर एसोसिएशन के 2.32 करोड़ रुपये के फंड का गबन कर लिया.
CID से जुड़े सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि जांच के दौरान एजेंसी को पता चला कि राव ने चुनाव लड़ने के लिए फर्जी तरीके से एक क्रिकेट क्लब की सदस्यता ली थी. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव लड़ने के लिए बोर्ड से मान्यता प्राप्त किसी क्रिकेट क्लब का सदस्य होना अनिवार्य है. तेलंगाना CID आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के आरोपों की भी जांच कर रही है, जिसमें उन्होंने HCA पर बड़ी संख्या में मुफ्त पास देने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था.
सनराइजर्स हैदराबाद के मैनेजर टीबी श्रीनाथ ने HCA के कोषाध्यक्ष श्रीनिवास को एक मेल भेजकर इसकी शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि 27 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच से पहले HCA के कर्मचारियों ने कॉर्पोरेट बॉक्स को बंद कर दिया. और उसे तब तक खोलने से इनकार कर दिया जब तक उनको 20 अतिरिक्त मुफ्त टिकट नहीं दिए जाते.
सनराइजर्स हैदराबाद ने आरोप लगाया कि HCA अध्यक्ष ने SRH, HCA और BCCI के बीच हुए समझौते का उल्लंघन किया है. इस समझौते के तहत SRH हैदराबाद क्रिकेट संघ को 3,900 टिकट देता है, जोकि स्टेडियम की कुल क्षमता का 10 प्रतिशत होता है.
हैदराबाद क्रिकेट बोर्ड के रवैये को देखते हुए SRH ने वेन्यू शिफ्ट करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने डीजीपी कोथाकोटा श्रीनिवास रेड्डी को जांच के आदेश दिए थे. इस मामले की जांच के लिए बनी कमेटी ने हाल ही में राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट में बताया गया कि HCA ने अपने विशेषाधिकारों का उल्लंघन किया है.
वीडियो: IPL 2023 ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद को इतने सारे सवालों के जवाब ढूंढने हैं!