The Lallantop

हारिस रऊफ कोहली का नाम सुन 'घटियापने' पर उतरे, 6 उंगली दिखाने का फैन्स ने दिया तगड़ा जवाब

IND vs PAK Match: Haris Rauf मैच के दौरान बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे. उन्हें देखते ही भारतीय फैन्स ने कोहली-कोहली के नारे लगाना शुरू कर दिए थे. इसके बाद उन्होंने जो किया वो बहुत शर्मनाक था.

Advertisement
post-main-image
हारिस रऊफ ने भारतीय फैंस को गुस्सा दिला दिया. (Photo-pti)

भारत के खिलाफ एशिया कप के मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) की जमकर कुटाई हुई. अभिषेक शर्मा ने तो उन्हें दिन में ही तारे दिखा दिए. और फिर हमेशा की तरह पाकिस्तानी खिलाड़ियों से मैदान पर हुई पिटाई बर्दाश्त नहीं हुई. और उन्होंने घटियापन दिखाना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर हारिस रऊफ का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो आपत्तिजनक इशारा करते नजर आए जिससे भारतीय फैन्स बहुत नाराज हो गए. उनकी इस हरकत के बाद भारतीय फैन्स ने उन्हें काफी ट्रोल किया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
रऊफ को किया गया ट्रोल

मैच के दौरान हारिस रऊफ बाउंड्री के पास फील्डिंग कर रहे थे. उन्हें देखते ही भारतीय फैन्स ने कोहली-कोहली के नारे लगाने शुरू कर दिए. आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने रऊफ की दो गेंदों पर छक्के लगाकर भारत को रोमांचक मैच में जीत दिलाई थी. हारिस ने इसके बाद जो किया वो दिखाता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी कितनी नीच हरकत कर सकते हैं.

हारिस रऊफ का खराब इशारा

हारिस ने हवा में प्लेन उड़ाने और फिर बम फूटने जैसा इशारा किया. साथ ही उन्होंने उंगलियों से 6-0 बनाकर भी दिखाया. लोगों ने इसे ऑपरेशन सिंदूर के साथ जोड़ा. पाकिस्तान ने यह दावा किया था कि उन्होंने भारत के छह रफाल जेट गिराए हैं. हालांकि इसका उनके पास कोई सबूत नहीं था. हारिस के इस इशारे ने भारतीय फैन्स का गुस्सा भड़का दिया. 

Advertisement
फैन्स ने याद दिलाया ब्रह्मोस अटैक

रिचर्ड केटेलबर्ग नाम के यूजर ने रऊफ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 

हारिस रऊफ की 25 साल के अभिषेक ने जो कुटाई की उसके बाद उन्हें पाकिस्तान का फील्ड मार्शल बनाया गया है. ऐसा लगा जैसे ब्रह्मोस ने रात में नूर खान बेस को हिट किया.

 

Advertisement

ट्रेंड फ्लैश नाम के यूजर ने लिखा, 

रऊफ ये बता रहे हैं कि कैसे पाकिस्तान के प्लेन ने उड़ने की कोशिश की लेकिन पता नहीं कहां से भारतीय मिसाइल आईं और प्लेन गिरा दिए.

 

इंपैक्ट डेस्क नाम के यूजर ने इस वीडियो के जवाब में अभिषेक शर्मा का वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा, 

अभिषेक शर्मा नूर खान बेस पर फायरिंग करते हुए.

टॉक नर्डी नाम के यूजर ने लिखा, 

हारिस रऊफ हार से सदमे में हैं. पाकिस्तान को पता नहीं कब मुस्कुराने का मौका मिलेगा.

हारिस रऊफ ने इस मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों को स्लेज भी किया जिसका उन्हें माकूल जवाब मिला. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि जुबान से भी रऊफ को करार जवाब दिया. पाकिस्तान के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अभिषेक और गिल के बीच पहले विकेट की 105 रन की साझेदारी की बदौलत सात गेंद शेष रहते हुए ही मैच अपने नाम कर लिया. तिलक वर्मा ने भी 19 गेंद में दो छक्कों और दो चौकों से नाबाद 30 रन की पारी खेली. 

वीडियो: एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फिर से धोया, अभिषेक-शुभमन की शानदार पार्टनरशिप

Advertisement