The Lallantop

हार्दिक पंड्या ने बताया रुतुराज गायकवाड ने बैटिंग क्यों नही की

प्लेयर्स को हमेशा आगे रखने के लिए जाने जाते हैं कप्तान हार्दिक पंड्या.

Advertisement
post-main-image
रुतुराज पर क्या बोल गए हार्दिक पंड्या? (Courtesy: BCCI/Twitter)

टीम इंडिया ने आयरलैंड (INDvsIRE T20) के खिलाफ डबलिन में खेला गया पहला T20 मुकाबले सात विकेट से जीता. मैच से पहले बारिश हुई, जिस वजह से मुकाबला देरी से शुरू हुआ. बारिश के चलते मैच को छोटा कर 12-12 ओवर का कर दिया गया. भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड की टीम ने 108 रन बनाए.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया के लिए ओपन करने आए ईशान किशन और दीपक हूडा. आप सोच रहे होंगे कि क्या इंडियन टीम के पास ओपनर्स नहीं बचे? आपको बता दें कि टीम में रुतुराज गायकवाड भी थे. मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने बताया कि क्यों रुतुराज ने टीम इंडिया के लिए ओपन नहीं किया. उन्होंने कहा, 

Advertisement

'रुतु को काफ मसल में निगल था. हम उनके साथ रिस्क ले सकते थे. पर मुझे ये सही नहीं लगा. एक प्लेयर का ठीक रहना जरूरी है. मैच में जो भी होता, हम मैनेज कर लेते.'

हार्दिक ने आगे कहा -

'उसके बाद चीज़ें काफी सरल हो गई थीं. कोई निर्णय नहीं लेना था. हमारे बैटिंग ऑर्डर में हर बैट्समैन एक पोजीशन आगे बैटिंग करने गया. हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम रुतु के साथ कोई चांस नहीं ले रहे हैं.'

Advertisement

गायकवाड के अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. इस साल की शुरुआत में रुतुराज ने अपना डेब्यू किया. इसके बाद खेली आठ पारियों में उनके नाम सिर्फ एक अर्धशतक आया है. हालांकि, इंडियन टीम मैनेजमेंट उनकी प्रतिभा और क्षमता के बारे में जानती है और इसलिए वो लगातार टीम का हिस्सा बनते रहे हैं. 

गायकवाड का इकलौता पचासा साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20I में आया था. इस मैच में एक ओवर में पांच चौके लगाकर रुतुराज ने इंडिया की बैटिंग को मोमेंटम दे दिया था. ये मैच जीतकर इंडिया ने सीरीज में वापसी की थी. इंडियन टीम में संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी भी हैं. तीनों प्लेयर्स प्लेइंग XI में जगह के लिए उत्सुक होंगे.

वापस मैच पर आते हैं. इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ पहला T20 सात विकेट से जीता. ओपन करने आए दीपक हूडा ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई. भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा और आखिरी T20 मैच मंगलवार, 28 जून को मलाहाइड में खेला जाएगा.
 

Advertisement