The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'ओम हेलिकॉप्टराय नमः' धोनी के जन्मदिन पर क्या बोले दिग्गज?

41 साल के हुए 'कैप्टन कूल'.

post-main-image
हैप्पी बर्थडे महेंद्र सिंह धोनी (Twitter)

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh Dhoni). टीम इंडिया को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान. फ़ैन्स के दिलों पर राज करने वाले धोनी गुरुवार, 7 जुलाई को 41 साल के हो गए. धोनी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन उनके लिए लोगों के प्यार में जरा भी कमी नहीं आई है. धोनी इस बार अपने बर्थडे पर फैमिली के साथ लंदन में हैं. जहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ अपने बर्थडे का जश्न मनाया.
 
धोनी के बर्थडे पर पूरी दुनिया से फ़ैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. साथ ही कई दिग्गज क्रिकेटर्स समेत BCCI ने भी 'कैप्टन कूल' को बर्थडे विश किया है. BCCI ने अपने ट्वीट में धोनी को महानतम खिलाड़ियों में से एक कहा है. वहीं उनके साथी रहे विरेंदर सहवाग ने कहा कि हर टीम की किस्मत में धोनी जैसा खिलाड़ी नहीं होता है.

रैना और सहवाग ने दी बधाई

माही के बर्थडे के अवसर पर सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है. साथी खिलाड़ियों के अलावा उनकी टीम्स ने भी उन्हें बधाई दी है. BCCI ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से धोनी को बर्थडे विश करते हुए लिखा,

‘एक आइडल और प्रेरणा स्त्रोत. भारत के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’

वहीं IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को बर्थडे विश करते हुए लिखा,

‘घड़ी में 12 बजने के साथ ही चेन्नई के खेमे में पार्टी शुरू हो चुकी है. हैप्पी बर्थडे थाला!’

धोनी के साथी खिलाड़ी रहे सुरेश रैना ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर माही को बर्थडे विश किया है. रैना ने लिखा,

‘मेरे बड़े भाई आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं. हर मौकों पर मेरे सबसे बड़े समर्थक और मेंटर होने के लिए धन्यवाद. भगवान आपको और आपके परिवार को हमेशा स्वस्थ रखे. माही भाई आपको ढेर सारा प्यार. आगे आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं.’

वहीं पूर्व ओपनर विरेंदर सहवाग ने ट्वीट किया,

'जब तक पूर्ण विराम नहीं आता, तब तक कोई वाक्य पूरा नहीं होता. ऐसे ही जब तक धोनी क्रीज पर रहते हैं, तब तक मैच खत्म नहीं होता है. सभी टीम्स के पास धोनी जैसा खिलाड़ी होने का सौभाग्य नहीं है. एक बेहतरीन इंसान और शानदार खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. ओम हेलीकॉप्टराय नमः'

वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने धोनी के साथ-साथ सौरव गांगुली को भी जन्मदिन की बधाई दी है. गांगुली का बर्थडे 8 जुलाई को आता है. कैफ ने ट्वीट किया,

‘दादा ने हम युवाओं जीतना सिखाया और धोनी ने इसे अपनी आदत बना ली. अलग-अलग युगों के दो महान लीडर्स का जन्म बस एक दिन के अंतराल पर हुआ. भारतीय क्रिकेट को नए आयाम तक पहुंचाने वाले दिग्गजों को जन्मदिन की बधाई.’

वहीं अजिंक्य रहाणे ने भी धोनी को जन्मदिन की बधाई दी है. रहाणे ने ट्वीट किया,

‘जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, माही भाई! आपके नेतृत्व में खेलना एक शानदार अनुभव था. आपको आगे आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं.’

शानदार रहा करियर

7 जुलाई 1981 को रांची में जन्मे महेंद्र सिंह धोनी ने अपने करियर में कुल 538 मुकाबले खेले. इसमें उन्होंने कुल 17566 रन बनाए. इसके साथ ही उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट की तीनों ICC ट्रॉफ़ीज भी अपने नाम की. जिसमें साल 2011 का 50 ओवर वर्ल्ड कप भी शामिल है. 'The Lallantop' परिवार के तरफ से भी महेंद्र सिंह धोनी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.