The Lallantop

IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया 'जीरो' का रिकॉर्ड, DRS लेते तो रोहित शर्मा से आगे नहीं जाते

आउट होने के बाद मैक्सी ने DRS भी नहीं लिया. गोल्डन डक पर आउट हुए मैक्सवेल जब तक पवेलियन पहुंचे, तब स्क्रीन पर उनके विकेट का रिव्यू दिखाया गया. बॉल ट्रैकिंग में बॉल विकेट को मिस कर रही थी.

Advertisement
post-main-image
मैक्सवेल 19वीं बार IPL में 0 पर आउट हुए हैं. उन्होंने दिनेश कार्तिक की पीछे छोड़ दिया. (फोटो- PTI)

ग्लेन मैक्सवेल, ऑस्ट्रेलिया का वो धुरंधर जो मैदान पर आग उगलता है. लेकिन IPL 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) का ये बैटर गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ पहली ही गेंद पर जीरो पर ढेर हो गया. ये वही मैक्सवेल हैं, जिनके नाम वनडे में दोहरा शतक है, T20 में रिकॉर्ड्स की लाइन लगा रखी है. लेकिन गुजरात के खिलाफ मैक्सवेल के ‘शून्य अवतार’ ने भी रिकॉर्ड बना डाला (Glenn Maxwell gets out for duck against Gujarat Titans). इतना ही नहीं, LBW आउट होने के बाद रिव्यू में जो दिखा वो देख मैक्सवेल ड्रेसिंग रूम में कतई खुश नहीं होंगे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
साई किशोर की फिरकी में फंसे

गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर टॉस हारे. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. बैटिंग करते हुए पहले 10 ओवर में पंजाब की टीम ने 2 विकेट पर 104 रन बना लिए थे. 11वां ओवर कराने आए साई किशोर ने ओवर की तीसरी गेंद पर अजमतुलाह ओमरजाई को कैच आउट कराया. ओमरजाई ने 16 रन बनाए. इसके बाद क्रीज पर कदम रखा ‘बिग शो’ ग्लेन मैक्सवेल ने. लेकिन उनका शो पहली ही गेंद पर फ्लॉप हो गया. साई किशोर ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसा लिया.

जीरो का रिकॉर्ड

मैक्सवेल पहली ही गेंद पर रिवर्स शॉट लगाने गए. लेकिन बॉल पूरी तरह से मिस कर गए. बॉल सीधे उनके पैड पर लगी. अंपायर ने आउट करार दिया. इसी के साथ मैक्सवेल ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का. मैक्सवेल 19वीं बार IPL में 0 पर आउट हुए हैं. उन्होंने दिनेश कार्तिक को भी पीछे छोड़ दिया. कार्तिक 18 बार 0 पर आउट हुए हैं. इसके बाद नंबर आता है रोहित शर्मा का. रोहित भी कुल 18 बार 0 पर आउट हुए हैं.

Advertisement

DRS लिया होता तो…

मैक्सवेल के विकेट पर वापस लौटते हैं. आउट होने के बाद मैक्सी ने DRS भी नहीं लिया. क्योंकि पहली नजर में वो साफ आउट लग रहे थे. गोल्डन डक पर आउट हुए मैक्सवेल जब तक पवेलियन पहुंचे, स्क्रीन पर उनके विकेट का रिव्यू दिखाया गया. बॉल ट्रैकिंग में बॉल विकेट को मिस कर रही थी. यानी, अगर मैक्सवेल ने DRS लिया होता तो वो बच जाते.

मैच की बात करें तो पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या ने ओपन किया. प्रभसिमरन तो 5 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन प्रियांश ने सभी को खूब इम्प्रेस किया. उन्होंने 23 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली. उनकी पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे. मैक्सवेल के बाद आए मार्कस स्टोइनिस ने 20 रन बनाए.

Advertisement

वीडियो: IPL: ये खिलाड़ी बना LSG के हार की वजह

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स
Advertisement