The Lallantop

राहुल की आलोचना कर रहे पूर्व क्रिकेटर्स पर ये क्या बोल गए गौतम गंभीर

केएल राहुल के सपोर्ट में गंभीर की खरी-खरी.

post-main-image
गौतम गंभीर (फोटो - PTI)

केएल राहुल. इस खिलाड़ी पर हाल में खूब चर्चा हुई. बीते कुछ महीनों में राहुल अपनी क्षमता के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. जिसको देख इंडियन फ़ैन्स इनसे खफ़ा है. लेकिन IPL में राहुल का बल्ला हमेशा चलता है. IPL में राहुल हमेशा रन बनाते हैं. और इस वजह से उनका मज़ाक भी बनता है. और अब राहुल की IPL टीम, Lucknow Super Giants के मेंटॉर गौतम गंभीर उनके सपोर्ट में आए हैं.

अपनी टीम की बात करते हुए गौतम ने कहा है कि राहुल की फॉर्म को देखते हुए टीम पर कोई प्रेशर नहीं होगा. स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए गौतम बोले,

‘कैसा प्रेशर? पिछले साल हमने (Lucknow Super Giants) तीसरे नंबर पर फिनिश किया. और RR (Rajasthan Royals) और LSG के बीच फाइट मुश्किल थी. जाहिर सी बात है, एक ही टीम IPL ट्रॉफी उठा सकती है. और गुजरात IPL जीता था. उन्होंने पिछले सीज़न कमाल का क्रिकेट खेला. और अगर आप डेब्यू सीज़न में लखनऊ की परफॉर्मेंस देखेंगे, तो उन्होंने NRR (Net run rate) के दम पर ही नंबर तीन पर फिनिश किया. अगर आप IPL में सेकंड पोजिशन पर फिनिश करते हैं, तो आपको प्लेऑफ में दो मौके मिलते हैं.’

इसके साथ गौतम ने राहुल पर भी बात की. और कहा कि उन पर भी कोई प्रेशर नहीं होगा, क्योंकि IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत अंतर है. गौतम ने कहा,

‘जहां तक केएल राहुल की बात है, मुझे नहीं लगता वो किसी भी तरीके के प्रेशर में होंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL, एक-दूसरे से बहुत अलग हैं. अगर आप IPL में 1000 रन बनाने के बावजूद इंटरनेशनल क्रिकेट में परफॉर्म नहीं करते, तो आपको आलोचनाओं का सामना करना होगा.

और यही इंटरनेशनल क्रिकेट है. अंत में, सिर्फ 15 प्लेयर्स को ही इंडिया के लिए खेलने का मौका मिलता है. IPL में, 150 से ज्यादा प्लेयर्स सेलेक्ट किए जाते हैं. इसलिए, आपको ये दो (इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL) की तुलना नहीं करनी चाहिए.’

IPL में राहुल की फॉर्म पर गौतम आगे बोले,

‘राहुल ने IPL में कैसा प्रदर्शन किया है, उनके नाम इस टूर्नामेंट में चार से पांच सेंचुरी हैं. और आप उस प्लेयर के बारे में बात कर रहे हैं जो पहले से ही चार-पांच सेंचुरी लगा चुका है. और तो और, पिछले सीज़न भी उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी. हमारे पास बहुत सारे लोग है. कई बार एक्स-क्रिकेटर्स को एक्टिव रहने के लिए बस मसाला चाहिए होता है.

और इसीलिए, आप लोगों की आलोचना करते हैं. मेरे हिसाब से, केएल जिस तरीके के खिलाड़ी है, उनके ऊपर किसी प्रकार का प्रेशर नहीं होगा. आप एक प्लेयर के साथ टूर्नामेंट नहीं जीत सकते. ड्रेसिंग रूम में मौजूद 25 प्लेयर्स आपकी टूर्नामेंट जीतने में मदद करते हैं.’

बताते चलें, केएल राहुल के साथ बाकी प्लेयर्स भी IPL जर्सी में 31 मार्च से नज़र आएंगे. अभी राहुल, इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ खेल रहे हैं. जिसके पहले मैच में उन्होंने बेहतरीन बैटिंग की थी.

वीडियो: स्पोर्ट्स टॉप: Ind vs Aus में ऑस्ट्रेलिया ने कंडीशन्स के हिसाब से प्लेयर्स चुने, हम ऐसा कब करेंगे?