दूसरे वनडे में आउट होते ही फिर से बैटिंग करने चल दिए केएल राहुल!
दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने ज़िम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

भारत ने शनिवार, 20 अगस्त को दूसरे वनडे (IND vs ZIM 2nd ODI) में ज़िम्बाब्वे को पांच विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया और जिम्बाबवे को 38.1 ओवर में 161 रन पर समेट दिया. हालांकि इस मैच में कप्तान केएल राहुल का बल्ले से फ्लॉप शो देखने को मिला. वो पांच गेंदों में केवल एक रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे. केएल राहुल IPL के बाद पहली बार मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. इसलिए फैन्स को एशिया कप से पहले उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से निराश किया.
भले ही केएल बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर पाए लेकिन उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखते हुए दूसरा वनडे जीत लिया. ये जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की लगातार 14वीं वनडे जीत भी है. हालांकि दूसरे वनडे में मिली इस जीत के बाद ऐसा कुछ देखने को मिला, जिससे राहुल ने एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया. और इस वाकये का खुलासा पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने किया है. दरअसल, दूसरे वनडे के बाद कैफ ने कहा कि वो केएल के इस ख़राब प्रदर्शन से चिंता में नहीं हैं, क्यूंकि वो लंबे समय बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं. कैफ ने इसपर सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा,
‘ऐसी चीजें होती हैं, वह लंबे समय के बाद वापस आ रहा है. मुझे उनकी फॉर्म की चिंता नहीं है क्यूंकि वो एक क्लास बल्लेबाज़ हैं. वह आज आउट हो गए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. यह एक पिच-अप डिलीवरी थी और आप कभी भी नई गेंद के खिलाफ आउट हो सकते हैं.’
इसके बाद कैफ ने खुलासा किया कि मैच के बाद राहुल के हाथ में बैटिंग पैड था. जिससे ये अंदाजा लग गया था की वो मैच के बाद अभ्यास के लिए नेट्स की ओर जाने वाले हैं. कैफ ने आगे कहा,
‘वह एक शानदार बल्लेबाज हैं. मैच खत्म होने के बाद वो मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार बैठे थे. उनके हाथों में पैड थे और वो मैच के बाद सीधे नेट्स पर जा रहे थे. इससे पता चलता है कि वो बल्लेबाजी में अपनी लय वापस हासिल करने के लिए मेहनत कर रहे हैं.’
मैच में जीत हासिल करने के बाद केएल राहुल सीधे नेट्स पर पहुंचे ओर घंटों बल्लेबाजी का अभ्यास किया. मैच के बाद नेट्स पर पसीना बहाते हुए राहुल की कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. केएल का ये जज्बा साफ दर्शाता है कि उन्होंने हार नहीं मानी है और एशिया कप की चुनौतियों के लिए भी वो तैयार हैं. ऐसे में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में राहुल बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.
कैफ ने राहुल पर आगे बात करते हुए कहा,
‘जब वह IPL के दौरान चोटिल हो गए, तो वहां भी वह फॉर्म में थे. उन्होंने हर मैच में रन बनाए, मुंबई इंडियंस के खिलाफ IPL में भी दो शतक बनाए. वह शानदार फॉर्म में थे. वह एक क्लास बैटर हैं. वह टेस्ट मैच में शतक बना रहे हैं. उन्होंने हर फॉर्मेट में रन बनाए हैं. अभी इस सीरीज में एक और मैच है. इसलिए उसे बल्लेबाजी में कुछ समय बिताना चाहिए, क्यूंकि वो शुरुआत में थोड़ा संघर्ष करते हैं. इसमें वो अजीब डिलीवरी से पिट भी सकते हैं. लेकिन मुझे उनके आउट होने से ज्यादा चिंता नहीं होगी क्यूंकि हर बल्लेबाज के करियर में एक ऐसा दौर आता है जब वह चोट से वापसी कर मैदान पर उतरता है.’
IPL 2022 के बाद से कोई भी मैच नहीं खेलने वाले राहुल चोट से उबरकर वापसी कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने जर्मनी में सर्जरी करवाई थी. उन्हें ज़िम्बाब्वे टूर से पहले वेस्टइंडीज का दौरा करना था, लेकिन कोविड -19 से पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे से भी हटना पड़ा था. अब BCCI द्वारा फिट घोषित किए जाने के बाद राहुल को न केवल भारतीय टीम में शामिल किया गया बल्कि जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान भी बनाया गया. उन्हें इस महीने के अंत में होने वाले एशिया कप के लिए भी चुना गया है. बता दें टीम इंडिया एशिया कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत रविवार 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी.
Asia Cup 2022 में Virat Kohli form में वापस कैसे आएंगे?