भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में तीसरा वनडे 3 दिसंबर को खेला गया. भारत ने इसे 13 रनों से जीत लिया. इस मैच में विराट ने 63 रन की पारी खेली और 12,000 रनों को छू लिया. वो 12,000 वनडे रन तक पहुंचने वाले दुनिया के सबसे तेज़ बल्लेबाज़ हैं.
भारतीय कप्तान की इस उपलब्धि पर वीवीएस लक्ष्मण ने उनकी तारीफ की और कहा,
''शानदार. जिस तरह से विराट हर सीरीज़ में खेलते हैं, जिस तरह की इन्टेन्सिटी वो हर दिन क्रिकेट फील्ड पर बनाए रखते हैं, वो अविश्वसनीय है. कई बार मैं ये सोचता हूं कि शायद विराट के लिए ये ही सबसे बड़ा चैलेंज है. क्या पता कभी वो इससे थक जाएं. लेकिन एक बार भी हमने ऐसा होते नहीं देखा. हमने कभी नहीं देखा कि वो मैदान पर हों और उनका एनर्जी लेवल डाउन हो. फिर चाहे वो फील्डिंग कर रहे हों या फिर बल्लेबाज़ी.''वैसे तो विराट कोहली की बल्लेबाज़ी हर क्षेत्र में कमाल है. लेकिन लक्ष्मण की नज़र में विराट जब भी लक्ष्य का पीछा करते हैं तो उनकी शक्ति बढ़ जाती है. लक्ष्मण कहते हैं कि लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट का बेस्ट सामने निकलकर आता है.

2014 में खराब परफॉर्मेंस की वजह से परेशान थे विराट कोहली.
लक्ष्मण ने कहा,
''दवाब में आप देख सकते हैं कि उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए कितने शतक बनाए हैं. जब भी आप लक्ष्य का पीछा करते हैं तो एक स्कोरबोर्ड प्रेशर बना रहता है. लेकिन वो उस प्रेशऱ का मज़ा लेते हैं, उस जिम्मेदारी का मज़ा लेते हैं, जिससे उनका बेस्ट निकलकर आता है.''विराट पर गंभीर क्या बोले:
लक्ष्मण के अलावा गौतम गंभीर ने भी विराट पर बात की. हाल में ही आईपीएल के दौरान विराट की कप्तानी पर गौतम गंभीर ने सवाल उठाए थे. लेकिन अब गंभीर ने विराट की बल्लेबाज़ी की तारीफ की है. गंभीर ने कहा,
''आप कुछ भी पा सकते हैं, जो चाहें वो कर सकते हैं. लेकिन दुनिया की जो सबसे अच्छी फीलिंग होती है वो होती है, जब आप आखिरी रन बनाएं और अपने होटल के कमरे आकर तसल्ली से ये सोचें कि आपने अपने देश के लिए कुछ किया है.''गंभीर ने आगे कहा,
''इसीलिए शायद विराट आज जो कुछ भी हैं, वो इन्हीं सब चीज़ों को मिलाकर हैं. मैं उन्हें हैट्स ऑफ करूंगा कि उन्होंने 20,000 से ज़्यादा रन और कई शतक भी बनाए हैं.''भारतीय टीम ने 2020 में अपनी आखिरी वनडे खेल लिया है. लेकिन 2009 से 2020 के बीच ये पहला ऐसा साल रहा, जब विराट के बल्ले से शतक नहीं निकला. अब भारतीय फैंस चाहेंगे कि आगामी टी20 सीरीज़ में विराट का बल्ला खूब चले.