विराट कोहली. साल 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए है. सालों से विराट उस फॉर्म में नज़र नहीं आए हैं, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी कैप्टन शाहिद अफरीदी ने विराट पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने पूछा है कि विराट फिर से नंबर वन बनना चाहते है? या फिर उन्होंने जितना हासिल किया है, उससे वो संतुष्ट हो गए है.
विराट कोहली के रवैये पर ये क्या बोल गए शाहिद अफरीदी!
क्या फिर से नंबर वन बनना चाहते हैं विराट कोहली?

पाकिस्तानी चैनल समा टीवी से विराट कोहली की फॉर्म पर बात करते हुए अफरीदी ने कहा,
‘क्रिकेट में रवैया सबसे ज्यादा मायने रखता है. इसी के बारे में मैं सबसे ज्यादा चर्चा करता हूं. क्रिकेट के प्रति आपका रवैया सही है या नहीं? वो कोहली, करियर की शुरुआत में विश्व के नंबर वन बल्लेबाज बनना चाहते थे. क्या अब भी वो उसी मोटिवेशन के साथ खेल रहे हैं? ये सबसे बड़ा सवाल है.’
अपनी बात आगे रखते हुए शाहिद अफरीदी बोले,
#कैसी चल रही हैं विराट की फॉर्म?‘उसके पास क्लास है. लेकिन क्या वह वास्तव में फिर से नंबर वन बनना चाहते हैं? या क्या उन्हें लगता है कि उसने जीवन में सब कुछ हासिल कर लिया है. अब बस आराम करें और समय गुजारें? यह सब रवैये (एटिट्यूड) के बारे में है.’
विराट की फॉर्म बीते काफी समय से चर्चा में है. क्योंकि उनके बल्ले से लगातार रन नहीं आ रहे हैं. हाल ही में गुज़रे IPL 2022 में उनकी बल्लेबाजी का ज़िक्र करें तो विराट के लिए यह सीजन भूलने वाला रहा. इस सीजन वह अपने IPL करियर में सबसे ज्यादा बार गोल्डन डक पर आउट हुए. इस सीजन उनके बल्ले से कुल दो अर्धशतकीय पारियां आईं.
IPL 2022 की 16 पारियों में विराट ने 22.73 की एवरेज और 115.98 के स्ट्राइक रेट से कुल 341 रन बनाए थे. साल 2008 और 2009 को हटा दें तो यह IPL में विराट की सबसे खराब एवरेज थी. साल 2008 में विराट ने 15 और 2009 में 22.36 की एवरेज़ से रन बनाए थे.
IPL की खराब फॉर्म के बाद विराट को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही T20I सीरीज़ का हिस्सा भी नहीं बनाया गया. हालांकि इस फैसले के लिए सीधे तौर पर उनकी फॉर्म को जिम्मेदार नहीं कह सकते. दावा था कि विराट समेत सीनियर प्लेयर्स को इस सीरीज से आराम दिया गया था. अब कोहली टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड टूर पर गए हैं. वहां टीम को एक टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही T20 मैच खेलने हैं.
आईपीएल मीडिया राइट्स नीलामी से BCCI बना धनकुबेर, इतना पैसा कहां खर्च होगा?