The Lallantop

इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हुए महेंद्र सिंह धोनी

धोनी ने कहा- 'मैं पल दो पल का शायर हूं'

Advertisement
post-main-image
क्रिकेट से रिटायर हुए Ms Dhoni (फाइल फोटो)
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. धोनी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट डाल अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की. वर्ल्ड क्रिकेट के महानतम विकेटकीपर्स में से एक धोनी आखिरी बार वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में खेलते दिखे थे. भारत उस मैच को न्यूज़ीलैंड से हार गया था.
इस हार के बाद धोनी मैदान पर नहीं दिखे हैं. लगातार उनके भविष्य पर अटकलें लग रही थीं. आखिरकार धोनी ने उन अटकलों पर विराम लगा दिया. धोनी ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक वीडियो शेयर किया. अपने पसंदीदा गायक मुकेश के मशहूर गाने- 'मैं पल दो पल का शायर हूं' के साथ धोनी ने अपने क्रिकेट करियर की तमाम तस्वीरों वाला वीडियो बनाकर अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की.
रिटायरमेंट की इस अपटेड से पहले धोनी कल भी ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे थे. कल ही उन्होंने चेन्नई में 15 अगस्त से शुरू हुआ चेन्नई सुपर किंग्स का कैंप जॉइन किया था. फैंस लंबे वक्त के बाद अपने प्रिय थाला को एक्शन में देखने के लिए बेताब थे. कोरोना से पहले भी धोनी ने CSK के साथ ट्रेनिंग की थी. हाल ही में CSK के उनके साथी सुरेश रैना ने बताया था कि धोनी अच्छी लय में दिख रहे हैं.
लोगों को उम्मीद थी कि वह कम से कम अगले T20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के लिए खेलेंगे. लेकिन कोरोना के चलते वर्ल्ड कप टल गया और अगले साल धोनी 40 साल के हो जाएंगे. माना जा रहा है उम्र और टीम हित समेत तमाम मुद्दों को ध्यान में रख उन्होंने खामोशी से क्रिकेट को अलविदा कहना ही सही समझा.
साल 2004 में गांगुली के अंडर डेब्यू करने वाले धोनी ने 2007 में भारतीय टीम की कमान संभाली थी. अपनी कप्तानी के पहले ही बड़े इवेंट T20 वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत को विजयी बनाया था. धोनी की कप्तानी में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी और 2011 वनडे वर्ल्ड कप भी जीता था. धोनी भारत के सर्वकालिक महान क्रिकेट कप्तान माने जाते हैं. साथ ही विकेटकीपिंग में भी उनका रुतबा अलग ही है.
दी लल्लनटॉप धोनी को सलाम करता है. थैंक यू कैप्टन.


Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement