जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah). इंग्लैंड के खिलाफ़ पहले वनडे मैच में बुमराह ने कमाल की बोलिंग की. बुमराह ने इस मुकाबले में इंग्लैंड के छह खिलाड़ियों को आउट किया. अपने इस शानदार प्रदर्शन के बदौलत बुमराह वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए. जिसके बाद से पूरी दुनिया के दिग्गजों ने उनकी तारीफ़ की.
बुमराह की शानदार लय को देखकर सचिन तेंडुलकर समेत कई दिग्गज तो उन्हें दुनिया का बेस्ट बोलर बता दिया. और अब इस पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने प्रतिक्रिया दी है. बट्ट के मुताबिक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी भी बुमराह के बराबर हैं.
जसप्रीत बुमराह से किसी मामले में कम नहीं हैं शाहीन शाह अफरीदी!
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने किया बड़ा दावा.

बट्ट के मुताबिक शाहीन अफरीदी के पास बुमराह से कम अनुभव है, लेकिन दोनों बराबरी के ही गेंदबाज़ हैं. बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा,
‘शाहीन अफरीदी ने अभी ज्यादा मैच नहीं खेले हैं, लेकिन वो सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. वो बुमराह से थोड़े भी कम नहीं हैं. जैसे-जैसे उनका अनुभव बढ़ेगा, वैसे ही वो और भी बेहतर होते जाएंगे. उनके पास ज्यादा पेस है और वो एक अलग एंगल से गेंदबाजी करते हैं. बुमराह और शाहीन दोनों को गेंदबाजी करते हुए देखकर काफी अच्छा लगता है.’
बट्ट के मुताबिक ये दोनों ही गेंदबाज जब भी बोलिंग करते हैं, तो ऐसा लगता है कि विकेट गिरने ही वाला है. बट्ट के आगे कहा,
बुमराह की हुई थी तारीफ़‘जिस तरह से ये दोनों गेंदबाज नई गेंद के साथ बोलिंग करते हैं, ऐसा लगता है कि विकेट कभी भी गिर सकता है. किसी दूसरे गेंदबाज को देखकर ये फीलिंग नहीं आती है. बहरहाल शाहीन अफरीदी अभी युवा हैं, और इतने अच्छे प्लेटफॉर्म पर लगातार शानदार प्रदर्शन करना काफी मुश्किल है. मेरा मानना है कि दोनों की तुलना नहीं होनी चाहिए.’
बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ़ पहले वनडे में कमाल की बोलिंग की थी. उन्होंने अपने 7.2 ओवर के स्पेल में महज 19 रन देकर छह विकेट हासिल किए. जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारतीय तेज गेंदबाज को सभी फॉर्मेट का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया था. वहीं लंबे वक्त से बुमराह को हर फॉर्मेट का बेस्ट बोलर बता रहे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने भी मैच के बाद बुमराह की तारीफ की थी. उन्होंने नासिर हुसैन द्वारा बुमराह पर उनकी बात से सहमति जताने के लिए खुशी जाहिर की थी.
जॉस बटलर ने जसप्रीत बुमराह की बोलिंग पर क्या कहा?