The Lallantop

जब देर रात आप सो रहे थे, ऑस्ट्रेलिया ने पुराना वाला खेल दिखा दिया!

इंग्लैंड ने खेला जुआ...आखिरी ओवर में छक्का,चौका मारकर जीत गया ऑस्ट्रेलिया!

Advertisement
post-main-image
मिशेल स्टार्क. फोटो: AP
वर्ल्ड चैम्पियन इंग्लैंड. कोरोना काल के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया से खेलने उतरी और हार गई. भारत के समय के हिसाब से देर रात ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे और आखिरी वनडे में तीन विकेट से हरा दिया है. इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी ने शानदार शतकों के साथ अपनी टीम को 303 रनों का टार्गेट चेज़ करवा दिया.
 
चलिए अब शुरू से बताते हैं मैच में क्या हुआ:
सीरीज़ डिसाइडर में इंग्लैंड ने टॉस जीता पहले बैटिंग चुनी. लेकिन ज़ीरो के स्कोर पर ही टीम के दो शुरुआती बैट्समैन वापस पवेलियन लौट गए. जेसन रॉय पहली बोल पर ही मिशल स्टार्क की गेंद पर टाटा बाय-बाय बोल गए. इसके बाद जो रूट आए और अगली ही गेंद पर मिशेल स्टार्क ने उन्हें भी LBW करके मैच को शुरुआत में इंग्लैंड के लिए मुश्किल बना दिया.
शुरुआती दो विकेटों के बाद जॉनी बेयरस्टो ने कप्तान मोर्गन के साथ मिलकर 10 ओवर निकाले. इसके बाद कप्तान मोर्गन तो 23 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन जॉनी बेयरस्टो का मूड बिल्कुल अलग था. उन्होंने लगातार बढ़िया बैटिंग जारी रखी और बिलिंग्स के साथ 114 रन की पार्टनरशिप की और 10वां वनडे शतक भी पूरा किया. बेयरस्टो ने शानदार 112 रनों की पारी खेली.
आखिर में वोक्स ने 53 रन की नॉट-आउट इनिंग खेलकर इंग्लैंड को 302 रनों का स्कोर दे दिया.
ऑस्ट्रेलिया की बोलिंग में एडम ज़म्पा और मिशेल स्टार्क ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए 303 रनों का लक्ष्य आसान नहीं था. क्योंकि मैनचेस्टर के मैदान पर इस मैच से पहले कभी 250+ का स्कोर चेज़ नहीं हो सका था.
Woakes Finch
क्रिस वोक्स और एरॉन फिंच. फोटो: AP

ऑस्ट्रेलिया की इनिंग शुरू हुई. लेकिन एक बार फिर अपनी आदत से मज़बूर इस ऑस्ट्रेलियन टीम ने पावरप्ले से पहले ही दो बैट्समेन गंवा दिए. पहले कप्तान फिंच(12 रन) वोक्स की बोल पर पैर अड़ा बैठे. इसके बाद स्टोइनिस(4 रन) वोक्स की बोल पर कैच दे बैठे.
देखते ही देखते 73 के स्कोर तक डेविड वॉर्नर(24 रन), मिच मार्श(20 रन) और मार्नस लाबुशेन(2 रन) भी वापस लौट गए. 73 रन पर ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट गिर चुके थे.
अब यहां से कुछ अलग होना था. क्रीज़ पर थे ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी. लेकिन यहां से वो हुआ जो हर रोज़ देखने को नहीं मिलता. इन दोनों ने वनडे क्रिकेट में पांचवे विकेट की पांचवी सबसे बड़ी पार्टनरशिप कर दी. दोनों ने टोटल 212 रन जोड़े.
मैक्सवेल ने अपना दूसरा और कैरी ने पहला वनडे शतक पूरा किया.
लेकिन टार्गेट से 18 रन पहले मैक्सवेल आदिल रशीद की बोल पर चूक गए और यहीं पर मैच फिर से फंसने लगा.
जोफ्रा आार्चर ने एलेक्स कैरी को 293 के स्कोर पर आउट करके मैच को और रोमांचक बना दिया.
आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 10 रन चाहिए थे. लेकिन ऑयन मॉर्गन ने यहां पर एक जुआ खेल दिया. उन्होंने लास्ट ओवर स्पिनर आदिल रशीद को दे दिया. बस यहीं उनसे चूक हो गई.
मिशेल स्टार्क ने लास्ट ओवर की पहली बोल पर ही सीधा लंबा छक्का जड़ दिया और मैच को एक तरफा कर दिया. आखिर में उन्होंने एक चौका मारकर ऑस्ट्रेलिया को ये मैच जिता दिया.
इंग्लैंड के लिए वोक्स और रूट ने दो-दो विकेट लिए. लेकिन आखिरकार इस वर्ल्ड चैम्पियन को 2-1 से हारना पड़ा.


IPL 2020 में क्या इस बार फिर चूकेगी दिल्ली कैपिटल्स टीम?

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement