
इंडिया-पाकिस्तान फाइनल से पहले विराट कोहली किडनैप हो गए
कमाता हूं दिरहम में, लेकिन खर्चता हूं रुपये में,खाता हूं इनकी लेकिन सुनता हूं सिर्फ मोदी जी की'
Advertisement

Source- Youtube
दुबई का स्टेडियम है. स्क्रीन पर जो अबु-धाबी का स्टेडियम का ग्राफिक दिखता है, यकीन मानो इससे अच्छा ईए स्पोर्ट्स वाले बना लेते हैं. इंडिया-पाकिस्तान का फाइनल होना है और ठीक मौके पर 'विराज' किडनैप हो गए. यहां आने वाली फिल्म 'ढिशूम' के ट्रेलर की बात हो रही है. 'विराज' नाम से विराट कोहली सा फील आता है. ये ट्रेलर है ही ऐसा. फिल्मों में ऐसा पहली बार हुआ कि फ़िल्मी टीम इंडिया की जर्सी असल के इत्ते करीब है. यहां तक की लोगो भी. और तो और इस फिल्म में सुषमा स्वराज की झलक भी नजर आती हैं. जो फाइनल रद्द कराने की बात कहती हैं.
यहां सुषमा ही नहीं मोदी जी का भी जिक्र है. वरुण धवन कहते नजर आते हैं. कमाता हूं दिरहम में, लेकिन खर्चता हूं रुपये में,खाता हूं इनकी लेकिन सुनता हूं सिर्फ मोदी जी की' . हां तो वरुण धवन हैं इस फिल्म में, जो गोविंदा 2.0 होने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. जॉन अब्राहम भी हैं. ये दोनों क्रिकेटर विराज को खोज रहे हैं और इस फेर में खूब एक्शन होता है, भागा-दौड़ी होती है. विलेन भी दिखता है. विलेन हुए अक्षय खन्ना. नाम है 'वाघा' वाघा इसलिए क्योंकि वो न भारत के हैं न पाकिस्तान के. इसके अलावा जैकलीन फर्नांडीज और नर्गिस फाखरी भी दिखती हैं. ट्रेलर के हिसाब से यही लगता है कि सिर्फ दिखने के लिए दिख रही हैं. ट्रेलर नीचे देखिए. https://www.youtube.com/watch?v=DU6IdS2gVog

Advertisement
Advertisement
Advertisement