The Lallantop

धोनी की कप्तानी पर ऐसा कॉमेंट, गंभीर को हाथों-हाथ लेंगे माही फ़ैन्स

धोनी जैसा कप्तान ना हुआ, ना होगा.

Advertisement
post-main-image
धोनी-गंभीर की तस्वीर पुरानी है, जब धोनी नए-नए टीम में आए थे (फ़ाइल फ़ोटो)

गौतम गंभीर. जब भी 2011 के वर्ल्ड कप फ़ाइनल की बात होती है, फ़ैन्स गंभीर और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आमने-सामने पाते हैं. गंभीर कई मौकों पर बोल चुके हैं कि एक छक्के ने भारत को वर्ल्ड कप नहीं जिताया. और उनके इस बयान को देख, फ़ैन्स मान लेते हैं कि गंभीर धोनी को पसंद नहीं करते. और इसलिए, जब गंभीर धोनी के बारे में कुछ भी पॉज़िटिव बोलते हैं, तो जनता इसे हाथों-हाथ लेती है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

गंभीर ने अब ऐसा ही एक बयान दिया है, जिससे लोग बहुत खुश हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गंभीर बोले,

'इंडियन क्रिकेट में कोई भी एमएस धोनी की कप्तानी की बराबरी नहीं कर सकता. कई कप्तान आए और आगे भी आएंगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई उनकी कप्तानी की बराबरी कर पाएगा. धोनी ने अपनी कप्तानी में तीन ICC ट्रॉफ़ीज जीती हैं, मुझे नहीं लगता कि कुछ भी इससे बेहतर हो सकता है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें : धोनी ने टीम के लिए नहीं दी क़ुर्बानी... गंभीर के दावे पर ये बोला वर्ल्ड चैंपियन

हाल के दिनों में ये पहली बार नहीं है जब गंभीर ने धोनी की तारीफ़ की हो. हाल ही में उन्होंने ये भी कहा था कि धोनी ने टीम के लिए अपनी बैटिंग का नुकसान किया. अगर वह टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते तो बहुत सारे रन बना सकते थे. गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था,

‘अगर धोनी ने अपने करियर में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की होती, तो वह कई वनडे रिकॉर्ड्स तोड़ सकते थे. लोग हमेशा एक कप्तान के तौर पर उनकी उपलब्धियों के बारे में बात करते हैं, जो बिल्कुल सच है. लेकिन मुझे लगता है कि कप्तानी के कारण उन्होंने बल्लेबाज़ी में काफी क़ुर्बानी दी. वो अपने बल्ले से और भी बहुत कुछ हासिल कर सकते थे, जो उन्होंने नहीं किया. और ऐसा तब होता है जब आप कप्तान होते हैं. क्योंकि तब आप टीम को आगे रखते हैं और अपने बारे में भूल जाते हैं.’

Advertisement

गंभीर ने आगे कहा,

’उन्होंने नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाज़ी करना शुरू किया. अगर वो कप्तान नहीं होते, तो वो भारत के लिए नंबर 3 पर खेल रहे होते. और मुझे लगता है कि उन्होंने जितने रन बनाए हैं, उससे कहीं ज्यादा रन बना सकते थे और अधिक शतक भी लगा सकते थे.'

ये भी पढ़ें: 'धोनी कुर्बानी ना देते तो...' गंभीर ने तारीफ करते जो कहा, फ़ैन्स विश्वास नहीं कर पाएंगे!

इस बयान से पहले भी गंभीर ने धोनी की तारीफ़ की थी. Asia Cup 2023 के एक मैच के दौरान गंभीर ने धोनी को सराहा था. गंभीर ने कहा था कि रोहित शर्मा ने अपने करियर में जो कुछ भी हासिल किया है, उसमें धोनी का बड़ा हाथ है. गंभीर के मुताबिक रोहित के शुरुआती दिनों में उन्हें धोनी का खूब सपोर्ट मिला था.

बात धोनी के वनडे करियर की करें तो उन्होंने दस हजार से ज्यादा रन बनाए थे. साढ़े तीन सौ वनडे मुक़ाबलों में उन्होंने ये रन पचास से ज्यादा की ऐवरेज से बनाए.

वीडियो: गौतम गंभीर नए वायरल वीडियो में धोनी, रोहित के फ़ैन्स का दिल जीत गए!

Advertisement