देवजीत सैकिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया सचिव चुना गया है. वह जय शाह की जगह लेंगे. BCCI की 12 जनवरी को मुंबई में एक विशेष बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में नए सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव हुआ. इस चुनाव में प्रभतेज सिंह भाटिया को BCCI का नया कोषाध्यक्ष चुना गया है. इन दोनों लोगों को निर्विरोध चुना गया है.
BCCI में जय शाह की कुर्सी पाने वाले देवजीत सैकिया हैं कौन?
BCCI की स्पेशल जनरल मीटिंग में Devajit Saikia को बोर्ड का नया सचिव नियुक्त कर दिया गया है. वहीं Prabhtej Singh Bhatia को BCCI का नया कोषाध्यक्ष चुना गया है. जानिए कौन हैं ये दोनों?
.webp?width=360)
देवजीत सैकिया असम के रहने वाले हैं. 55 साल के देवजीत पेशे से वकील हैं. हालांकि, पहले वह क्रिकेटर रह चुके हैं. वह असम की ओर से खेलते थे. विकेटकीपर बल्लेबाज सैकिया ने असम के लिए 4 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं. इन मुकाबलों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 54 रहा. क्रिकेट के अलावा देवजीत सैकिया को प्रशासनिक अनुभव भी है.
सैकिया असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा के नेतृत्व में एक क्रिकेट क्लब के महासचिव रह चुके हैं. इसके बाद सैकिया और हिमंता ने असम राज्य क्रिकेट संघ (ACA) में साथ काम किया. साल 2016 में सैकिया को ACA का उपाध्यक्ष चुना गया. इसके बाद, साल 2019 में उन्हें ACA का सचिव नियुक्त किया गया.
साल 2021 में, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा की सरकार में सैकिया को महाधिवक्ता और सरकार का कानूनी सलाहकार बनाया गया. उस समय उनकी उम्र 52 साल थी. वह इस पद को संभालने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति थे. फिर साल 2022 में उनकी BCCI में एंट्री हुई और उन्हें संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया. अब उन्हें BCCI का नया सचिव बनाया गया है.
वहीं प्रभतेज सिंह भाटिया को BCCI का नया कोषाध्यक्ष चुना गया है. वह छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. प्रभतेज छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं. प्रभतेज सिंह भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा, प्रभतेज सिंह का शराब का कारोबार है. प्रभतेज आशीष शेलर की जगह कोषाध्यक्ष का पद संभालेंगे. आशीष महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा बन गए हैं. नियम के अनुसार, केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री BCCI का हिस्सा नहीं बन सकते.
वीडियो: KL राहुल पर BCCI का यूटर्न, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये करना पड़ेगा