The Lallantop

'रिजवान ने ग्राउंड पर नमाज़ क्यों पढ़ी?' अपने ही प्लेयर्स-कोच-बोर्ड से भिड़ गया पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC से भारत की शिकायत की थी. इस पर पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर Danish Kaneria भड़क गए.

post-main-image
दानिश कनेरिया के सवालों से चुप हो जाएंगे प्लेयर्स-बोर्ड (तस्वीर - ट्विटर)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC से भारत की शिकायत की. बोर्ड ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीज़ा में देरी और पाकिस्तानी फ़ैन्स के लिए कोई वीज़ा नीति न होने को लेकर ICC में विरोध दर्ज कराया. साथ ही, PCB ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ हुए दुर्व्यवहार की भी शिकायत की है. और इन सबके बीच पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया पाकिस्तानी प्लेयर्स-कोच-पत्रकार और बोर्ड से ग़ुस्सा हो गए हैं.

दानिश ने पत्रकारों के को वीज़ा नहीं दिए जाने पर कहा,

‘पाकिस्तानी जर्नलिस्ट ज़ैनब अब्बास को भारत और हिंदुओं के खिलाफ़ टिप्पणी करने को किसने कहा था? मिकी आर्थर को ICC इवेंट को BCCI इवेंट कहने को किसने कहा था? रिजवान को ग्राउंड पर नमाज़ पढ़ने को किसने कहा था? दूसरों में कमियां ढूंढना बंद करो.’

दानिश के ट्वीट में ज़िक्र हुए मामलों को एक-एक कर जानिए. ज़ैनब एक पाकिस्तानी एंकर हैं, जो वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत में भारत आईं थीं. काफ़ी समय पहले उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं पर कुछ आपत्तिजनक ट्वीट्स किए थे, जो वायरल हो गए थे. इसके बाद ज़ैनब को पाकिस्तान डिपोर्ट कर दिया गया था.

अब मिकी आर्थर का कॉमेंट, जो उन्होंने 14 अक्टूबर को किया था. भारत से सात विकेट से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम के कोच मिकी ने कहा था,

‘ईमानदारी से कहूं तो ये कोई ICC इवेंट जैसा नहीं लग रहा था. यह एक बाइलेट्रल सीरीज़ की तरह लग रहा. ऐसा लग रहा कि जैसे ये BCCI का कोई इवेंट हो. मुझे आज रात माइक्रोफोन के ज़रिए आने वाली दिल दिल पाकिस्तान की आवाज नहीं सुनाई दी. इसका असर मैच पर भी रहा. लेकिन मैं इसे कोई बहाने के तौर पर इस्तेमाल नहीं करने जा रहा हूं.’

इसके बाद उन्हें भारत और पाकिस्तान, दोनों देश के पूर्व क्रिकेटर्स का जवाब आया था. ICC ने भी मिकी की बात का जवाब दिया था. अब रिजवान पर आते हैं. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को हराया. इस मैच में पाकिस्तान के लिए सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने पचासे जड़े. 68 रन बनाने वाले रिजवान ने मैदान पर ही नमाज पढ़ी. जिसके बाद उनकी शिकायत ICC में की गई थी. सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने ICC से की गई शिकायत में लिखा है कि रिजवान का मैदान पर नमाज अदा करना खेल भावना के खिलाफ़ है.

बैकफुट पर पाकिस्तान

वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. भारत से हार के बाद टीम आलोचना का सामना कर रही थी. इसी बीच ख़बर आई, पाकिस्तान के कई प्लेयर्स बुखार की चपेट में हैं. हालांकि, ज्यादातर प्लेयर्स के ठीक होने की भी खबर है. लेकिन दो प्लेयर्स अब भी बीमार हैं. इन सभी प्लेयर्स के नाम सामने नहीं आए हैं. पाकिस्तानी फ़ैन्स के लिए खुशी की बात ये है कि कैप्टन बाबर आजम और पेसर शाहीन शाह अफरीदी ठीक हैं. पाकिस्तान को अपना अगला मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से 20 अक्टूबर को खेलना है.

वीडियो: शाहीन शाह अफरीदी पर जसप्रीत बुमराह का नाम लेकर बुरा भड़का पाकिस्तानी