The Lallantop

तेजस्विन शंकर के लिए सबसे सही बात तो नीरज चोपड़ा ने बोली है!

शंकर ने जीता था हाईजंप का ब्रॉन्ज़.

Advertisement
post-main-image
नीरज चोपड़ा और तेजस्विन शंकर (फोटो: ट्विटर)

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा नहीं ले सके. उन्हें ऑरेगॉन में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship) के दौरान इंजरी हुई, जिसके चलते वो बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए थे. हालांकि मैदान के बाहर से भी इस इवेंट के लिए उनका प्रेम जस का तस है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वो बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स को लगातार फॉलो कर रहे हैं. भारत की मेडल टैली पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए नीरज चोपड़ा ने एक के बाद एक, कुल छह ट्वीट कर सभी पदक विजेताओं को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने गेम्स में ऊंची कूद के ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट तेजस्विन शंकर को खास बधाई दी.

Advertisement

नीरज ने अपने पहले ट्वीट में कहा,

‘सभी को नमस्ते, मैं फिलहाल खेल के मैदान से दूर रहकर अपनी फिटनेस को वापस पाने की कोशिश में हूं. पर इस दौरान बर्मिंघम में अपने भारतीय एथलीट्स का अच्छा प्रदर्शन देख बहुत अच्छा लग रहा है. अभी तक के पदक विजेताओं को ढेर सारी शुभकामनाएं. और भारत को रिप्रेजेंट करने वाले सभी एथलीट्स को बधाई.’

इसके अलावा नीरज ने भारतीय वेटलिफ्टर्स को भी बधाई दी. नीरज ने टोक्यो ओलंपिक्स की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू को उनके लगातार तीसरे कॉमनवेल्थ गेम्स मेडल के लिए बधाई देते हुए लिखा,

Advertisement

‘मीराबाई चानू की अगुवाई में भारतीय वेटलिफ्टर्स के दल को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई. मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिननुंगा, अचिंता शेउली, संकेत महादेव सरगर, बिंद्यारानी देवी, विकास ठाकुर, गुरुराजा, लवप्रीत सिंह, हरजिंदर कौर, गुरदीप सिंह को देश के लिए मेडल जीतने पर बधाई.’

नीरज ने भारतीय वेटलिफ्टर्स के अलावा डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय मेंस टेबल टेनिस टीम को गोल्ड मेडल जीतने पर भी बधाई दी. साथ ही उन्होंने सौरव घोषाल को स्क्वैश में भारत का पहला इंडिविजुअल मेडल जीतने के लिए भी बधाई दी. नीरज ने लॉन बॉल्स में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय महिला लॉन बॉल्स टीम की सभी खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए सराहा. इसके अलावा नीरज ने जुडोका सुशीला देवी, विजय कुमार यादव और तूलिका मान को भी बधाई दी. नीरज ने ट्वीट किया,

‘ये बहुत ही सुखद एहसास है कि विभिन्न खेलों में भारतीय एथलीट्स देश के लिए मेडल जीत रहे हैं.’

इसी क्रम में नीरज ने अपना सबसे खास ट्वीट अपने जिगरी दोस्त भारतीय हाई जंपर तेजस्विन शंकर के लिए किया. नीरज ने ट्वीट किया,

‘मेरे भाई और दोस्त तेजस्विन शंकर को भारत के लिए ट्रैक एंड फील्ड के हाई जंप में पहला मेडल जीतते देखने से ज्यादा सुखद कुछ नहीं हो सकता था. भाई आपको बहुत बधाई. हमने पिछले चार साल में काफी लंबा सफर तय किया है. और मैं आशा करता हूं कि हम जल्द ही साथ में सेलिब्रेट करेंगे.’

बता दें कि भारत के हाई जंपर तेजस्विन शंकर ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. उन्होंने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत के मेडल्स का खाता खोला है. तेजस्विन शंकर ने ब्रॉन्ज़ मेडल के रूप में ट्रैक एंड फील्ड में भारत के लिए पहला पदक जीता. इतना ही नहीं तेजस्विन किसी भी कॉमनवेल्थ गेम्स में हाई जंप में भारत के लिए पदक जीतने वाले पहले एथलीट भी बन गए हैं. मेंस हाई जंप इवेंट के फाइनल में तेजस्विन ने 2.22 मीटर जंप के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया है.

Squash में ब्रॉन्ज़ मेडल के लिए चैम्पियन को सौरभ घोषाल ने एक मौका नहीं दिया

Advertisement