The Lallantop

ब्रेविस के नाम पर अश्निन ने CSK को फंसा दिया? अब टीम को सफाई देनी पड़ गई

अश्विन ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर डेवाल्ड ब्रेविस को साइन करने के लिए एक्स्ट्रा पैसा दिया था. CSK ने डेवाल्ड ब्रेविस को 2.2 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Advertisement
post-main-image
अश्विन ने ब्रेविस की डील को लेकर बड़ा दावा किया था. (PHOTO-PTI)

स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) ने कुछ दिन पहले ये कहकर सनसनी मचा दी थी कि चेन्नई सुपर किंग्स ने डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brewis) के साथ IPL 2025 की डील के लिए एक्स्ट्रा पैसे दिए थे. ब्रेविस को इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. अश्विन के दावे के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने इस मामले पर सफाई दी है. उन्होंने बताया है कि ब्रेविस के साथ डील नियमों के मुताबिक ही हुई थी.

Advertisement

इस सीजन में डेवाल्ड ब्रेविस को 2.2 करोड़ रुपये की लीग फीस पर टीम में शामिल किया गया था. उन्हें चोटिल गुरजपनीत सिंह की जगह कॉन्ट्रैक्ट दिया गया. चेन्नई ने सऊदी अरब के जेद्दा में हुए आईपीएल 2025 ऑक्शन में गुरजपनीत को 2.2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. 

CSK ने दी सफाई

चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 अगस्त को प्रेस रिलीज जारी करके अश्विन के दावों का खंडन किया. उन्होंने बताया कि ब्रेविस को IPL प्लेयर रेगुलेशन 2025-27 के नियमों के अधीन ही टीम में शामिल किया गया है. बयान में कहा गया,

Advertisement

IPL के अनुच्छेद 6.1 या 6.2 के अनुसार रिप्लेसमेंट के तौर पर आए खिलाड़ी की लीग फीस उस खिलाड़ी से ज्यादा नहीं हो सकती है जिसे वो रिप्लेस कर रहा है. साथ ही अगर खिलाड़ी के टीम से जुड़ने से पहले कुछ मैच हो चुके हैं तो उसे भी ध्यान में रखकर कटौती होगी. चेन्नई सुपर किंग्स ये साफ करना चाहता है कि उन्होंने लीग के सभी नियमों का पालन किया है.

CSK ने यह भी बताया कि ब्रेविस के टीम में शामिल होने के बाद IPL की तरफ से भी 18 अप्रैल 2025 को आधिकारिक बयान जारी किया गया था. इस बयान में ब्रेविस की रकम से लेकर बाकी तमाम जानकारी दी गई थी. 

Advertisement
अश्विन का दावा

रविचंद्रन अश्विन ने अपने बयान में कहा था कि बहुत सारी टीम ब्रेविस को अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहती थीं. हालांकि ब्रेविस ने चेन्नई को चुना. इसका कारण थे एक्सट्रा पैसे. अश्विन ने यह भी कहा कि ब्रेविस जैसे खिलाड़ियों को पता होता है कि ऑक्शन में उन्हें बेस प्राइस से ज्यादा ही रकम मिलेगी, इसलिए उनके पास पावर होती है कि वो अपने मन मुताबिक पैसे की डिमांड रख सकें.

ब्रेविस के लिए शानदार था सीजन

ब्रेविस के लिए ये सीजन शानदार रहा था. उन्होंने भले ही छह मैच खेले लेकिन इन 6 मैचों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम की बहुत मदद की. 6 मैचों में 225 रन ठोक डाले. उन्होंने इस दौरान 2 अर्धशतक लगाए और 180 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. वहीं अश्विन के लिए ये सीजन अच्छा नहीं रहा था. न तो वो बल्ले से कमाल कर सके और न ही गेंद से. शायद यही कारण है कि उन्होंने टीम से अलग होने के संकेत भी दे दिए हैं. 

CSK से अलग हो सकते हैं अश्विन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अश्विन ने सीएसके मैनेजमेंट से यह बताने को कहा कि आईपीएल 2026 में वह उनका किस तरह से इस्तेमाल करेंगे. अश्विन ने यह भी कह दिया कि अगर फ्रेंचाइजी को लगता है कि वो उनकी योजनाओं में वह फिट नहीं बैठते हैं तो उन्हें अलग होने में कोई दिक्कत नहीं है.

वीडियो: भुवनेश्वर कुमार ने बताया जसप्रीत बुमराह के लिए क्यों जरूरी है रेस्ट?

Advertisement