The Lallantop

बल्लेबाज को आउट करने से पहले ही भांगड़ा करने लगी पूरी टीम, VIDEO मजेदार है

क्रिकेट के मैदान पर आपने कई अनोखे सेलिब्रेशन देखे हैं. हिमाचल प्रदेश में एक इंटर-डिस्ट्रिक्ट मैच में खिलाड़ियों का ऐसा ही एक सेलिब्रेशन वायरल हुआ जिसमें टीम बल्लेबाज के आउट होने से पहले ही नाचने लगी.

Advertisement
post-main-image
अंडर 16 मैच में खिलाड़ियों का सेलिब्रेशन वायरल. (Photo- Screengrab)

क्रिकेट के मैदान पर आपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों को अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट करते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी एक टीम को विकेट गिरने से पहले ही उस विकेट का जश्न मनाते हुए देखा है? वह भी ऐसा जश्न जहां पूरी टीम एक साथ आकर भांगड़ा करने लगे. सोशल मीडिया पर एक एज ग्रुप मैच का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने बल्लेबाज की आंखो के सामने उसके आउट होने से पहले ही जमकर सेलिब्रेट किया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अंडर-16 टूर्नामेंट का वाकया

यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के इंटर ड्रिस्ट्रिक्ट मैच का है. अंडर 16 के टूर्नामेंट में ऊना का सामना बिलासपुर से था. इस टेस्ट मैच में ऊना की टीम बल्लेबाजी कर रही थी. पारी का 64वां ओवर चल रहा था. वैभव शर्मा स्ट्राइक पर थे और उस समय तक 103 गेंदों में 17 रन बना चुके थे. उन्होंने बिलासपुर के प्रिंस सुरेंद्र ठाकुर की गेंद पर शॉट खेला और सिंगल लेने दौड़े. वैभव और समीर ने एक रन पूरा किया, इसके बाद दोनों ने दूसरा रन लेने का मन बनाया. हालांकि वैभव ने समीर को वापस जाने को कहा, तब तक समीर बीच क्रीज पर थे और गेंद विकेटकीपर के हाथों में थीं.

Advertisement
विकेटकीपर करने लगे भांगड़ा

समीर समझ गए थे कि वह वापस नहीं पहुंच पाएंगे. वहीं विकेटकीपर ने हाथ में गेंद लेकर भागड़ा करना शुरू कर दिया, उन्हें देखकर पीछे खड़े फील्डर भी भांगड़ा करने लगा. धीरे-धीरे पूरी टीम आ गई और सब 'बल्ले-बल्ले' बोलते हुए नाचने लगे. निराश समीर सिर झुका कर लौट गए. इस वीडियो को लेकर लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा

मैच चलता रहेगा लेकिन डांस नहीं रुकना चाहिए

Advertisement

यश नाम के यूजर ने लिखा, 

मैं छोटे बच्चों को समझ सकता हूं, उन्हें मजा लेने दो.  अगर यह असली मैच होता तो बल्लेबाज विकेटकीपर के पास पहुंच जाता.

एक और यूजर ने लिखा

पंजाबी आ गये ओये

मैच की बात करें तो मुकाबला 24 अप्रैल से शुरू हुआ था और यह वाकया 26 अप्रैल का है. सोशल मीडिया पर लोगों को बच्चों की यह मासूमियत बहुत पसंद आ रही है.

वीडियो: SRH मैच जीत तो गई, लेकिन काव्या मारन का गुस्से वाला रिएक्शन वायरल, क्या है वजह?

Advertisement