Melbourne में हुए Boxing Day Test में Tim Paine के आउट होने का जश्न मनाती Team India (एपी फोटो)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इंटरिम चीफ एग्जिक्यूटिव निक हॉकली और न्यू साउथ वेल्स हेल्थ ऑफिशल्स को यकीन है कि SCG टेस्ट अपने तय वक्त पर हो पाएगा. साथ ही उनका मानना है कि यहां से टेस्ट के बाद टीमें, ऑफिशल्स और ब्रॉडकास्टर आखिरी टेस्ट के लिए क्वींसलैंड जा पाएंगे. CA ने मंगलवार 29 दिसंबर की देर शाम को कंफर्म किया था कि तीसरा टेस्ट सिडनी में ही होगा. इस बारे में हॉकली ने बुधवार सुबह इस पर और बात की. हालांकि हॉकली की चर्चा के बाद न्यू साउथ वेल्स हेल्थ डिपार्टमेंट ने बताया कि बीते 24 घंटे में 18 नए केस सामने आए हैं. यह पहले से ज्यादा बड़े एरिया में फैल रहा है. हालांकि इस सबके बावजूद NSW की चीफ हेल्थ ऑफिसर, केरी चैंट का मानना है कि मास्क के साथ अब भी स्टेडियम की क्षमता के आधे लोगों को मैच देखने की इजाजत दी जा सकती है. उन्होंने कहा,
'हम SCG की ओर जा रहे पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर मास्क वितरित करेंगे. साथ ही लोगों को सलाह देंगे कि वे फिजिकली अपनी सीट पर ना होने की स्थिति में मास्क पहनें. हम लोगों के मिक्स होने के कुछ पहलुओं पर विचार कर रहे हैं. लेकिन, घर में इकट्ठा होकर टेस्ट देखने से कम खतरनाक बाहर बैठना है. हम तमाम प्लान देख रहे हैं जिससे हम सारे मोर्चे मजबूत कर सकें.'
NSW की सरकार ने नववर्ष की पूर्वसंध्या पर ग्रेटर सिडनी में पहले से अनुमति प्राप्त गतिविधियों पर भी कड़े नियम-कायदे लगा दिए हैं. लेकिन इन सबके बीच हॉकली का मानना है कि केस बढ़ने के बावजूद NSW, क्वींसलैंड, टीम इंडिया और ब्रॉडकास्टर के साथ हुए एग्रीमेंट को देखते हुए सीरीज को पहले के प्लान के मुताबिक ही पूरा करना है. हॉकली ने कहा,
'यही कारण है कि हमने अपने बायोसिक्यॉरिटी प्रोटोकॉल लगाए हैं. इसीलिए हमारे सिडनी के बबल में तमाम नियम हैं और हम क्वींसलैंड सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.'
इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि तीसरे और चौथे टेस्ट के वेन्यूज आपस में बदल दिए जाएंगे. तीसरा टेस्ट जहां 7 जनवरी से शुरू होगा. वहीं चौथा टेस्ट 15जनवरी से. तीसरे टेस्ट का वेन्यू कंफर्म होने के बाद यह तय है कि चौथा टेस्ट पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत ब्रिसबेन में खेला जाएगा.