The Lallantop

'वो मेरे साथ सोना चाहता था' महिला साइकलिस्ट ने किए डराने वाले खुलासे!

महिला साइकलिस्ट ने हाल ही में नेशनल स्प्रिंट टीम के चीफ कोच आर के शर्मा पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया था.

Advertisement
post-main-image
महिला साइकलिस्ट का बड़ा आरोप (twitter)

भारत की एक टॉप महिला साइकलिस्ट ने हाल ही में नेशनल स्प्रिंट टीम के चीफ कोच आर के शर्मा (RK Sharma) पर अनुचित व्यवहार का आरोप लगाया था. महिला एथलीट ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) को मेल लिखकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी. यह घटना स्लोवेनिया में आयोजित एक शिविर के दौरान हुई.

इस सिलसिले में अब काफी सारी अपडेट्स सामने आई हैं. द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक महिला साइकलिस्ट ने अपनी शिकायत में बताया है कि कोच आरके शर्मा उनके साथ सोना चाहते थे. शिकायत में महिला एथलीट ने कहा कि कोच जबरदस्ती उनके कमरे में घुस गए थे. और ट्रेनिंग के बाद उन्हें मसाज ऑफर की. रिपोर्ट में ये भी कहा है कि कोच साइकिलिस्ट को अपनी पत्नी बनाना चाह रहा था. और इसको लेकर वो उन पर दबाव डाल रहा था. एथलीट द्वारा मना किए जाने के बाद उन्होंने उनके घर पर फोन किया और कहा कि इस एथलीट की शादी करा देनी चाहिए. क्योंकि इस खेल में उसका कोई करियर नहीं है.

Advertisement
कमरा शेयर करना चाहता था कोच

शिकायत में कहा गया जब एथलीट स्लोवेनिया जाने वाली थी, उससे ठीक पहले कोच ने वहां खिलाड़ी से कमरा शेयर करने की इच्छा जाहिर की. जिससे एथलीट काफी परेशान हो गई. लेकिन वहां पर जाकर ट्रेनिंग करने में केवल दो ही दिन बाकी थे. इसलिए एथलीट ने फैसला किया कि वो स्लोवेनिया जाकर अपने रहने का अलग जुगाड़ करेगी. 16 मई को एथलीट ने स्लोवेनिया पहुंच अलग कमरे का आग्रह किया. जिस पर कोच ने शर्मा ने काफी असभ्य तरीके से कहा कि इससे अच्छा तो वह भारत में ही रह लेती. जिसके बाद एथलीट के पास कोच के रूम में रहने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं बचा.

जबरदस्ती कमरे में घुसने की कोशिश

रिपोर्ट के मुताबिक, इस एथलीट ने अपनी शिकायत में आगे कहा कि जब मामला SAI के संज्ञान में आया तो अलग कमरे का बंदोबस्त किया गया. जिसके बाद 29 मई को सुबह सात बजे कोच ने एथलीट के कमरे का दरवाजा खटखटाया और जबरदस्ती उसके कमरे में घुस गया. उसके बाद वह लड़की के बेड पर लेटने की कोशिश करने लगा. और जब एथलीट ने जब उसे बाहर जाने को कहा तो कोच उसको अपनी ओर खींचने की कोशिश की. और साथ सो जाने को कहा.

Advertisement
कड़ी कार्रवाई की मांग

रिपोर्ट में बताया गया कि इस घटना के बाद एथलीट ने कैंप छोड़ने का फैसला किया. और टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) के CEO को इस बारे में जानकारी दी. जिसके बाद एथलीट को भारत वापस लाया गया. एथलीट ने कोच के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग की है.

इस मामले की जांच के लिए SAI और साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) ने अलग-अलग इनक्वायरी कमिटी बनाई है. SAI ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में त्वरित कार्यवाई की जायेगी. CFI ने इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. इसमें CFI के महासचिव मनिंदर पाल सिंह, केरल साइकिलिंग के अध्यक्ष एसएस सुदीश कुमार, महाराष्ट्र साइकिलिंग टीम की कोच दीपाली निकम और CFI के सहायक सचिव वीएन सिंह शामिल हैं.

कैप्टन हार्दिक पंड्या बनेंगे रोहित की कप्तानी के लिए खतरा?

Advertisement
Advertisement