ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड (AUS vs ENG). लाहौर में इन आर्च-राइवल टीम्स के बीच चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का मुकाबला खेला जा रहा है. मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार बैटिंग की. स्कोर्ड बोर्ड पर इंग्लिश टीम ने 350 रनों से ज्यादा लगा दिए. इसमें सबसे बड़ा योगदान रहा ओपनर बेन डकेट (Ben Duckett) का. जिन्होंने बेहतरीन शतकीय पारी के दौरान बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वो भी सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) और सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए.
सचिन-गांगुली से आगे निकले बेन डकेट, 21 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया
Champions Trophy 2025: Ben Duckett ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 165 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान वो Sachin Tendulkar और Sourav Ganguly से आगे निकल गए.

22 फरवरी को खेले जा रहे मुकाबले में डकेट ने 165 रनों की शानदार पारी खेली. 143 बॉल्स की इस पारी में डकेट ने 17 चौके और तीन छक्के लगाए. डकेट इस टूर्नामेंट के इतिहास में 150 या उससे ज्यादा की पारी खेलने वाले पहले बैटर भी बन गए. चैंपियंस ट्रॉफी में ये किसी भी बैटर की तरफ से खेली गई सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले सबसे बड़े इंडिविजुअल स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नेथन एस्टल के नाम था. जिन्होंने साल 2004 में USA के खिलाफ 145 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
वहीं, जिम्बाव्वे के एंडी फ्लावर ने भी भारत के खिलाफ 145 रन बनाए थे. हालांकि वो आउट हो गए थे. जबकि सचिन तेंडुलकर ने ऑस्ट्रेलिया और सौरव गांगुली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 141-141 रनों की पारी खेली थी. गांगुली उस मैच में नाबाद रहे थे. इंग्लैंड की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर जो रूट के नाम था. उन्होंने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ 133 रनों की नाबाद पारी खेली थी. बात डकेट की करें तो यह ICC टूर्नामेंट में उनका पहला शतक है. जबकि उनके वनडे करियर का ये तीसरा शतक है. उन्होंने अब तक कुल 20 वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 52.42 की औसत से 996 रन है.
ये भी पढ़ें: मैच इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का, अचानक बजने लगा भारत का राष्ट्रगान, लोग बोले-लाहौर में क्रांतिकारी...
मैच में क्या हुआ?बात मैच की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. शुरुआत में उनका फैसला सही भी साबित हुआ. जब इंग्लैंड के दो विकेट 43 रन पर आउट हो गए. सॉल्ट 10 और जेमी स्मिथ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कैरी ने सॉल्ट का बेहतरीन कैच लपका. दो विकेट जल्दी गिरने के बाद जो रूट और बेन डकेट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला. दोनों के बीच 158 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप हुई. रूट 68 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद एक छोर से इंग्लैंड के विकेट लगातार गिरते रहे, जबकि दूसरे छोर को डकेट ने संभाले रखा और टीम के स्कोर को 300 रनों के पार पहुंचा दिया. डकेट 165 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, आखिरी के ओवर्स में जोफ्रा आर्चर ने 10 बॉल पर 21 रनों की उपयोगी पारी खेल इंग्लैंड के स्कोर को 350 रनों के पार पहुंचा दिया. इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 351 रन बनाए. ये चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में टीम का सबसे बड़ा स्कोर भी है. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वार्शिस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए.
वीडियो: चैंपियंस ट्रॉफी 2025: केएल राहुल को मिला मेडल, मोहम्मद शमी क्यों नाराज हो गए?