The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Champions Trophy 2025 indian national anthem played in Lahore eng vs aus match

मैच इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का, अचानक बजने लगा भारत का राष्ट्रगान, लोग बोले-लाहौर में क्रांतिकारी...

Champions Trophy 2025: लाहौर में ENG vs AUS मैच में अचानक से भारत का राष्ट्रगान बजने लगा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement
PAK vs AUS, Champions Trophy, National anthem
इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया मैच में बजा भारत का राष्ट्रीय गान (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
22 फ़रवरी 2025 (Updated: 22 फ़रवरी 2025, 04:29 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025). लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS) का मैच. दोनों टीम्स मैच शुरू होने से पहले नेशनल एंथम (National Match) यानी राष्ट्रगान के लिए ग्राउंड पर मौजूद होती है. बारी ऑस्ट्रेलिया के नेशनल एंथम की होती है. तभी अचानक से भारत का राष्ट्रगान (Indian National anthem in Pakistan) बजना शुरू हो जाता है. जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है.  वीडियो सोशल मीडिया पर भयंकर वायरल है.

दरअसल, 22 फरवरी को लाहौर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच शुरू होने से पहले दोनों टीम्स ग्राउंड पर थी.  इंग्लैंड का राष्ट्रगान पूरा हो चुका था. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नेशनल एंथम बजना था. तभी अचानक से स्टेडियम में ‘भारत भाग्य विधाता…’ बज गया. जो कि भारत के नेशनल एंथम का एक हिस्सा है. वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसको लेकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा,

लगता है पाकिस्तान सच में इंडिया को बहुत मिस कर रहा है.

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान एकतरफा मैच हार गया, लेकिन एक प्लेयर ने दिल जीत लिया!

एक और यूजर ने लिखा,

लगता है लाहौर में अभी भी कुछ क्रांतिकारी DNA जिंदा है! 

एक और यूजर ने लिखा,

पाकिस्तान के लोगों ने मार्केटिंग के गुर सीखने शुरू कर दिए हैं. शायद चैंपियंस ट्रॉफी उतनी सुर्खियां नहीं बटोर रही, जितनी उन्होंने उम्मीद की थी.

एक यूजर ने लिखा,

लगा रहा कि आज किसी की नौकरी जाने वाली है.

तुरंत ही गलती सुधारी

हालांकि तुरंत ही ऑर्गनाइजर्स को गलती का एहसास हुआ और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का नेशनल एंथम बजाना शुरू कर दिया. अब इस गलती पर लोगों का ध्यान इसलिए भी ज्यादा जा रहा है, क्योंकि टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था. जिसके बाद ICC की तरफ से भारत के सारे मैच न्यूट्रल वेन्यू यानी कि UAE में कराए जाने का फैसला किया गया. शेड्यूल के मुताबिक भारतीय टीम अगर सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचती है तो वो मैच भी दुबई में ही होंगे. यानी होस्ट नेशन होने के बावजूद अगर पाकिस्तान का मैच कभी भी भारत से होता है, तो वो मैच UAE में खेला जाएगा.

बात ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 43 रन तक टीम के दो प्लेयर आउट हो गए. हालांकि यहां से जो रूट और बेन डकेट ने मिलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला है. खबर लिखे जाने तक 20 ओवर का खेल हो चुका है. जहां इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट खोकर 132 रन है.

ऑस्ट्रेलियन टीम की प्लेइंग XI: 

स्टीव स्मिथ (कप्तान),  मैथ्यू शॉर्ट, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल ,  मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर),  बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा और स्पेंसर जॉनसन.

इंग्लैंड टीम की प्लेइंग XI: 

जोस बटलर (कप्तान),  फिल सॉल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक,  लियाम लिविंगस्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड.

 

वीडियो: Champions Trophy 2025: Pak vs NZ मैच में क्यों हुई पाकिस्तान के बॉलरों इतनी धुलाई?

Advertisement