The Lallantop

न्यूजीलैंड की पकड़ मजबूत थी, तभी वरुण चक्रवर्ती आए और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना गए!

Champions Trophy 2025: Varun Chakravarthy ने IND vs NZ मुकाबले में पांच विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. इस प्रदर्शन को लेकर मिस्ट्री स्पिनर ने खुशी जाहिर की है.

post-main-image
वरुण चक्रवर्ती ने शानदार बॉलिंग की (फोटो: PTI)

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy). मिस्ट्री स्पिनर. वरुण का जादू चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के मुकाबले में भी देखने को मिला है. अपने डेब्यू चैंपियंस ट्रॉफी मैच में ही वरुण ने कमाल कर दिया है. मिस्ट्री स्पिनर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) मुकाबले में पांच विकेट लेकर टीम इंडिया को जीत दिला दी. साथ ही उन्होंने इस मुकाबले में कई रिकॉर्डस भी अपने नाम कर लिए हैं.

33 साल के स्पिनर ने अपने कोटे के 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. अपने प्रदर्शन को लेकर वरुण काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कहा,

मुझे कल रात पता चला कि मैं खेल रहा हूं. शुरुआत में मैं नर्वस महसूस कर रहा था. मैंने भारत के लिए ज़्यादा वनडे नहीं खेले हैं, इसलिए नर्वस था. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, मैं बेहतर महसूस करने लगा. विराट, रोहित, श्रेयस, हार्दिक...सभी मुझसे बात कर रहे थे और मुझे शांत रहने के लिए कह रहे थे.

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के वेन्यू को लेकर विव रिचर्ड्स ने उठाए सवाल, बोले- 'ICC को जवाब देना होगा...'

उन्होंने आगे कहा,

यह पूरी तरह से टर्निंग पिच नहीं थी, लेकिन अगर सही जगहों पर गेंदबाजी की जाए तो मदद मिल रही थी. कुलदीप, जड्डू, अक्षर..सभी ने जिस तरह गेंदबाजी की. यहां तक कि तेज़ गेंदबाजों ने भी अच्छी बॉलिंग की. ये एक टोटल टीम एफर्ट था.

वरुण के रिकॉर्ड्स

वरुण की बात करें तो वो चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन गए. वहीं भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में ये किसी बॉलर का बेस्ट फिगर भी है. इससे पहले ये रिकॉर्ड मोहम्मद शमी के नाम था. जिन्होंने इसी बार बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन देकर पांच विकेट लिए थे.

चैंपियंस ट्रॉफी में ये किसी इंडियन बॉलर का सेकंड बेस्ट बॉलिंग फिगर भी है. ये रिकॉर्ड जडेजा का नाम है. जिन्होंने 2013 के चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे. इस मुकाबले में वरुण के अलावा कुलदीप यादव को दो, जबकि अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को भी एक-एक विकेट मिला. यानी मैच में इंडियन स्पिनर्स के खाते में कुल 9 विकेट आए. चैंपियंस ट्रॉफी के किसी एक मुकाबले में ये स्पिनर्स की तरफ से लिया गया सबसे ज्यादा विकेट्स हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था. जब पाकिस्तानी स्पिनर्स ने साल 2002 में केन्या के खिलाफ मैच में आठ विकेट झटके थे.

बात मुकाबले की करें तो टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए. जबकि हार्दिक ने 45 और अक्षर ने 42 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने पांच विकेट झटके. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45.3 ओवर्स में 205 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. अब 4 मार्च को सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. जबकि 5 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होगा.
 

वीडियो: IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने उड़कर लपका Virat Kohli का कैच, Champions Trophy में बनें 'सुपरमैन'