Champions Trophy 2025 में अपने जीत के क्रम को बरकरार रखते हुए भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हरा दिया है. इस मैच के हीरो रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy), जिन्होंने 42 रन देकर 5 कीवी बैट्समैन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी मिला.
वरुण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन के बाद हो रही गौतम गंभीर की तारीफ, फैन्स बोले- 'एक कोच का भरोसा...'
Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के मैनेजमेंट ने एकमात्र फेरबदल किया. तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को अंतिम-11 में जगह मिली. वरुण ने टीम मैनेजमेंट के इस भरोसे को सही साबित किया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के मैनेजमेंट ने एकमात्र फेरबदल किया. तेज गेंदबाज हर्षित राणा की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग-11 में जगह मिली.वरुण ने टीम मैनेजमेंट के इस भरोसे को सही साबित किया. इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ हो रही है.
Therapeutic Videos नाम के पेज ने लिखा,
गौतम गंभीर ने वरुण चक्रवर्ती जैसी प्रतिभा को मौका दिया, ये देखना काफी सुखद है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 रन देकर 5 विकेट लेना काफी शानदार रहा. यह दिखाता है कि किस तरह एक कोच का भरोसा किसी खिलाड़ी के अंदर का सर्वेश्रेष्ठ बाहर लेकर आता है.
किशोर नाम के यूजर ने लिखा,
लेकिन अब देखना चाहूंगा कि KKR के गेंदबाज को फेवर देने की बात कहने वाले क्या उनकी तारीफ करते हैं.
अनुज ने लिखा,
जिस तरह से रोहित उनका इस्तेमाल करते हैं, इसका श्रेय उन्हें भी जाता है.
थर्ड मैन नाम के यूजर ने लिखा,
गौतम गंभीर का विजन असर दिखा रहा. मास्टरस्ट्रोक!
यह भी पढ़ें: बैटिंग, फील्डिंग के बाद अक्षर पटेल ने स्पेल की आखिरी बॉल पर केएल राहुल के पाप धो दिए!
चक्रवर्ती का कहरICC टूर्नामेंट में किसी भी गेंदबाज के लिए ये ड्रीम डेब्यू है. तमिलनाडु के बिदर में पैदा हुए 33 साल के वरुण ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से सबको चौंका दिया. उन्होंने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को बड़ी पार्टनरशिप बनाने से रोक दिया. सबसे पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग को आउट किया. वे 22 रन बनाकर वरुण की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
इसके बाद 12 रन बनाकर ग्लेन फिलिप्स वरुण की गेंद पर LBW हो गए. वरुण ने अपना अगला शिकार माइकल ब्रेसवेल को बनाया. अंतिम ओवरों में न्यूजीलैंड के लिए आखिरी उम्मीद रहे मिचेल सेंटनर को वरुण ने क्लीन बोल्ड मारा. सेंटनर ने 28 रन बनाए. वरुण ने अपना पांचवा विकेट मैट हेनरी के रूप में लिया. अब भारत का सामना सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगा.
वीडियो: IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने उड़कर लपका Virat Kohli का कैच, Champions Trophy में बनें 'सुपरमैन'