The Lallantop

हाशिम अमला ने रोजे में जड़ा था तिहरा शतक? शमी को सीख देने वाले सच बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे

Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेल‍िया को 42 रनों से हरा दिया. इसी मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने 48 रन देकर 3 विकेट लिए. इसी मैच का एक वीडियो वायरल है जिसमें मोहम्मद शमी मैदान में ‘एनर्जी ड्रिंक’ पीते हुए नज़र आ रहे हैं.

post-main-image
हाशिम अमला के सहारे मोहम्मद शमी को ट्रोल करने वालों, पहले सच्चाई जान लें! (तस्वीर:PTI)

मोहम्मद शमी के रमज़ान के दौरान मैच में एनर्जी ड्रिंक पीने पर बहस जारी है. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष से लेकर कई धार्मिक लोगों को शमी के ‘एनर्जी ड्रिंक’ पी लेने से एतराज है. अब सोशल मीडिया के ‘बहसबाज’ इसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हाशिम अमला की एक तस्वीर सामने लाए हैं. दावा किया जा रहा है कि क्रिकेटर हाशिम अमला ने भी रमजान में रोजा रखते हुए एक मैच में 311 रनों की पारी खेली थी.

शमी को हाशिम अमला से सीखने की सलाह

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेल‍िया को 42 रनों से हराकर जीत दर्ज की. इसी मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने 48 रन देकर 3 विकेट लिए. बाद में मैच का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें मोहम्मद शमी मैदान में ‘एनर्जी ड्रिंक’ पीते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करके सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने मोहम्मद शमी को हाशिम अमला से सीखने की सलाह दी.

कॉव नाम के एक यूजर ने हाशिम अमला की तस्वीर शेयर करते हुए मोहम्मद शमी को उनसे दृढ़ता और अनुशासन से सीख लेने की सलाह दी. उन्होंने पोस्ट अंग्रेजी में लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है,

“हाशिम अमला की उस शानदार पारी से सीख लें जिसमें उन्होंने रमजान के दौरान रोजा रखते हुए यह अद्भुत पारी खेली थी.”

इसी तरह के दावे तनवीर नाम के यूजर ने भी किए हैं. उन्होंने भी अमला की फोटो शेयर करते हुए लिखा,

“दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने टेस्ट मैच में रोजा रख कर 311 रन बनाए थे. वो भी अपने देश के लिए ही खेल रहे थे.”

यह भी पढ़ें:मोहम्मद हफीज ने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों पर कुछ ऐसा कहा कि शोएब खुद को रोक नहीं पाए

लेकिन अमला के बयान से ही खुल गई दावे की पोल

जितनी तेजी से हाशिम अमला के रमजान में रोजा रखकर तिहरा शतक लगाने का दावा वायरल हुआ, उससे कहीं जल्दी इसकी सच्चाई सामने आ गई. खोजबीन में मालूम पड़ा कि हाशिम अमला ने टेस्ट क्रिकेट में एकमात्र तिहरा शतक जुलाई, 2012 मे इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा था. इंग्लैंड के ओवल में खेली गई इस पारी में अमला ने 529 गेंदों में 311 रन बनाए थे. उन्होंने क्रीज पर 790 मिनट यानी 13 घंटे से अधिक समय बिताया था.

हाशिम अमला की इस पारी को लेकर ब्रिटेन के अखबार ‘द गॉर्डियन’ ने 22 जुलाई, 2024 को एक रिपोर्ट छापी थी. इसमें उनका बयान छपा था. अमला ने बताया था कि उन्होंने इस टूर्नामेंट के दौरान रोजा नहीं रखा था. उन्होंने कहा था,

“रमजान का महीना है, लेकिन इस बार मैंने रोजा रोक दिया है. चूंकि मैं अपने घर से दूर ट्रैवेल कर रहा हूं इसलिए मैंने रोजा नहीं रखा है. लेकिन घर जाने के बाद मैं इसकी भरपाई करूंगा.”

तीन मैचों की सीरीज का यह पहला मैच था. अमला के तिहरे शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को पारी और 12 रन से हरा दिया था.

वीडियो: क्या Virat Kohli को Steve Smith के रिटायरमेंट के बारे में पहले से पता था?