The Lallantop

Champions Trophy 2025: BCCI पर हमला करते शाहिद अफ़रीदी ने ICC से क्या मांग कर दी?

चैंपियंस ट्रॉफ़ी कहां होगी, इस बात पर लगातार चर्चा हो रही है. PCB और BCCI दोनों ही अपनी जिद पर अड़े हैं. और अब PCB को शाहिद अफ़रीदी के रूप में नया वकील मिला है. PCB की वक़ालत करते हुए अफ़रीदी ने ICC ने एक मांग कर दी है.

Advertisement
post-main-image
BCCI पर शाहिद अफ़रीदी के आरोप (AP, Getty)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफ़रीदी ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी से जुड़े विवाद पर कॉमेंट किया है. अफ़रीदी ने BCCI पर खेलों में राजनीति मिलाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने हाइब्रिड मॉडल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के रवैये का सपोर्ट भी किया है.

Advertisement

अफ़रीदी, ने 28 नवंबर गुरुवार को X पर पोस्ट किया,

'खेलों के साथ राजनीति मिलाकर, BCCI ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अनिश्चय की स्थिति में डाल दिया है. हाइब्रिड मॉडल के खिलाफ़ PCB के स्टैंड को पूरा समर्थन है. सुरक्षा से जुड़ी चिंता के बावजूद पाकिस्तानी टीम पांच पर भारत का दौरा कर चुकी है. इसमें 26/11 के बाद हुई एक द्विपक्षीय वॉइट बॉल सीरीज़ भी शामिल है. अब वक्त आ गया है कि ICC और इसके बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स शुचिता का समर्थन करें और अपनी अथॉरिटी दिखाएं.'

Advertisement

बता दें कि ICC ने इस मसले पर शुक्रवार, 29 नवंबर को एक मीटिंग बुलाई है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पाकिस्तान के सामने जल्दी ही हाइब्रिड मॉडल रखा जाएगा. इसके मुताबिक, भारत के तीन लीग मैच, एक सेमी-फ़ाइनल और फ़ाइनल पाकिस्तान से बाहर होंगे.

यह भी पढ़ें: जय शाह से बहुत उम्मीदें लगाए बैठा है, गुस्साया पाकिस्तान!

भारत पहले ही पाकिस्तान ना जाने की बात ICC को बता चुका है. इनका कहना है कि सुरक्षा कारणों के चलते, टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जा सकती. और पाकिस्तान इस बार किसी तरह की छूट देने के मूड में नहीं लग रहा. ये लोग पूरा टूर्नामेंट अपने घर में ही कराना चाहते हैं. PCB का प्लान है कि चैंपियंस ट्रॉफ़ी के मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएं.

Advertisement

PCB भी इस मामले से बहुत नाखुश है. PCB चीफ़ मोहसिन नक़वी लगातार इस मामले पर बयान दे रहे हैं. गुरुवार, 28 नवंबर को उन्होंने जोर देकर कहा कि अगर पाकिस्तान लगातार भारत जा रहा है. तो भारत को भी यहां आना चाहिए. चीजें एकतरफा नहीं हो सकतीं. वह बोले,

'ये संभाव नहीं है कि पाकिस्तान लगातार भारत जाकर हर इवेंट में खेलता रहे. और भारतीय अथॉरिटीज़ अपनी टीम को पाकिस्तान में खेलने ना भेजें. हम ऐसी असमान स्थिति में नहीं रह सकते.'

ICC ने भी इस मामले में PCB को हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करने की सलाह दी है. इनका प्लान है कि भारतीय टीम अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल ले. जबकि बाक़ी टीम्स के मैच पाकिस्तान में ही कराए जाएं. लेकिन PCB इसे स्वीकार नहीं कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार, 29 नवंबर को ICC इस मामले में एक ऑनलाइन मीटिंग आयोजित करेगी. इसमें वोटिंग के जरिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी के भविष्य पर फैसला लिया जाएगा.

नक़वी को यक़ीन है कि ये फैसला उनके पक्ष में होगा. नक़वी बोले,

'मैं बस इस बात का यक़ीन दिला सकता हूं कि मीटिंग में जो कुछ भी होगा, हम अच्छी ख़बर के साथ लौटेंगे. और फैसला हमारे लोगों को स्वीकार होगा.'

BCCI सेक्रेटरी जय शाह अगले महीने से ICC चेयरमैन की पोस्ट संभालेंगे. नक़वी ने उम्मीद जताई कि वह ICC को फायदा पहुंचाने वाले फैसले लेंगे. 

वीडियो: वैभव सूर्यवंशी IPL 2025 से पहले सेलेक्शन, उम्र, सचिन और रणजी ट्रॉफी पर क्या बोले?

Advertisement