‘6 केजी पसीने से घटाया’, बांग्लादेश पर जीत के बाद डिवाइन ने ताहुहु पर कसा तंज
वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 100 रनों से हराकर अपना खाता खोल लिया. इसके बाद कप्तान Sophie Devine ने अपना 100वां मैच खेल रहीं Lea Tahuhu पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने बॉलिंग के दौरान 6 केजी पसीने से घटा लिया.

टी-20 वर्ल्ड कप चैंपियन न्यूजीलैंड ने वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप (Women's ODI World Cup) में अपना खाता खोल लिया है. गुवाहाटी में बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले को वाइट फर्न्स ने 100 रन से जीतकर अपने जज्बे को दर्शा दिया. बांग्लादेश ने भी इस मुकाबले में बॉलिंग से फाइटिंग स्पिरिट दिखाई, लेकिन एक बार फिर बैटर्स ने बॉलर्स की मेहनत मिट्टी पलीद कर दी. वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी बार 50+ स्कोर करने वाली न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने जीत के बाद अपना 100वां मुकाबला खेल रहीं, ली ताहुहु (Lea Tahuhu) की जमकर तारीफ की. इसी बीच, उन्होंने ताहुहु पर तंज कसते हुए ये भी कह दिया कि मैच में उन्होंने 6 केजी पसीने से घटा लिया है.
डिवाइन की फॉर्म बरकरारन्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन इस वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में हैं. हालांकि, इसके बावजूद उनकी टीम को शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी जड़ने वाली डिवाइन (112) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 85 रन बनाए थे. इस मुकाबले में भी वह शानदार लय में दिख रही थीं. पहले बैटिंग कर रही न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत फिर खराब रही थी. टीम ने महज 38 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, इसके बाद डिवाइन (63) ने प्लेयर ऑफ द मैच रहीं हैलीडे (69) के साथ मिलकर चौथी विकेट के लिए 112 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किलों से निकाला. इन दोनों के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की बैटिंग फिर कोलैप्स हुई और टीम 227 रन ही बना सकी. लेकिन, बांग्लादेश के लिए यही रन बहुत ज्यादा साबित हो गए.
ये भी पढ़ें : सिमरन शर्मा को गंवाने पड़ सकते हैं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स के मेडल्स, गाइड सैफी डोप टेस्ट में फेल
127 पर सिमटी बांग्लादेश228 रन के टारगेट को चेज करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बहुत खराब रही. टीम ने महज 33 रन पर 6 विकेट गंवा दिया. टीम की ओर से फाहीमा खातून एकमात्र बैटर रहीं, जिन्होंने 30 से ज्यादा रन बनाए. 8 बैटर्स दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं. आलम ये रहा कि पूरी टीम महज 39.5 ओवर में 127 रन पर सिमट गई. इस दौरान न्यूजीलैंड की ओर से ली ताहुहु और जेस केर ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि रोजमेरी मेयर की दो सफलताएं मिलीं. वहीं, अमेलिया और एडेन कार्सन को एक-एक विकेट मिला.
डिवाइन ने मैच के बाद क्या कहा?मैच के बाद कप्तान डिवाइन ने बताया कि शुरुआती दोनों मुकाबले उनकी टीम के लिए बहुत निराशाजनक रहे थे. उन्होंने कहा,
ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड अब तक अजेयनिराशाजनक मुकाबलों के बाद मिली इस जीत के साथ हमारा खाता खुल गया है. ली की वापसी हमारे लिए काफी शानदार रही. उन्होंने शानदार बॉलिंग की. हमने प्लान किया था कि स्टंप्स को टारगेट करेंगे और उन्होंने वैसा ही किया. मुझे लगता है कि उन्होंने पसीने से 6 केजी वजन घटा लिया होगा, 100वें मैच में ऐसा परफॉर्मेंस शानदार था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमने कुछ पैचेज में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ हमारा प्रदर्शन बहुत साधारण था. अभी भी टूर्नामेंट में कुछ भी हो सकता है. ऐसा हमने साउथ अफ्रीका और भारत के मैच में देखा.
टूर्नामेंट की बात करें तो, साउथ अफ्रीका ने पहले मैच में इंग्लैंड से 10 विकेट से हार के बाद शानदार वापसी की है. उन्होंने इसके बाद न्यूजीलैंड और भारत को हराकर अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. वहीं, न्यूजीलैंड ने भी इस मुकाबले के साथ अपनी लय ढूंढ ली है. टीम इंडिया ने दो मुकाबले जीते हैं, लेकिन अब तक उनके टॉप ऑर्डर ने निराश ही किया है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अब तक टूर्नामेंट में अजेय है.
वीडियो: अमनजोत कौर, जिन्होंने World Cup के पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया