The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

पूरे आठ साल बाद IPL खेलेगा इस देश का क्रिकेटर!

लखनऊ से जुड़ेंगे ब्लेसिंग मुज़रबानी.

post-main-image
ब्लेसिंग मुज़रबानी. फोटो: PTI
IPL सीज़न 15 में आठ साल बाद एक मुल्क का खिलाड़ी खेलने आ रहा है. इस खिलाड़ी का नाम है ब्लेसिंग मुज़रबानी. ब्लेसिंग ज़िम्बाब्वे से IPL खेलने आ रहे हैं. ब्लेसिंग से पहले साल 2014 में ज़िम्बाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर IPL का हिस्सा थे. IPL 2022 से अपना डेब्यू कर रही लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने आखिरी पलों में इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है. मुज़रबानी को LSG में इंग्लिश तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर जोड़ा जा रहा है. लखनऊ ने मार्क वुड को 7.5 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा था. लेकिन पिछले हफ्ते लगी कोहनी की चोट के चलते मार्क वुड इस सीज़न से बाहर हो गए. हालांकि अभी तक मुज़रबानी की फीस को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं किया गया है. ब्लेसिंग के लखनऊ टीम से जुड़ने की ख़बर हरारे स्थित एम्बेसी ऑफ इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सामने आई. एम्बेसी ऑफ इंडिया के ट्विटर हैंडल से ट्वीट हुआ,
'एम्बेसडर ने IPL 2022 के लिए रवाना होने से पहले ज़िम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ मिस्टर ब्लेसिंग मुज़रबानी से  मुलाकात की है. साथ ही उन्होंने ब्लेसिंग और उनकी टीम #LucknowSuperGiants को शुभकामनाएं दी हैं.'
इस ट्वीट के बाद ही ये चर्चा फैल गई कि मार्क वुड की जगह ज़िम्बाब्वे का फास्ट बोलर IPL में खेलने आ रहा है. LSG ने मुज़रबानी से पहले बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ तस्कीन अहमद को अपने साथ जोड़ने की बात की थी. लेकिन बिज़ी शेड्यूल की वजह से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तस्कीन को IPL में खेलने के लिए NOC देने से मना कर दिया. जिसके बाद लखनऊ ने ब्लेसिंग मुज़रबानी की ओर रुख किया. 25 साल के मुज़रबानी ने 2018 में T20 क्रिकेट में ज़िम्बाब्वे के लिए डेब्यू किया था. उसके बाद से वो ज़िम्बाबवे के लिए 21 T20 में 25 विकेट, 30 वनडे में 39 विकेट और छह टेस्ट में 19 विकेट ले चुके हैं.