The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • World No 1 Magnus Carlsen slams table in anger again loses his cool after suffering defeat against India's Arjun Erigaisi

मैग्नस कार्लसन का एक और 'टेबल स्लैम' वायरल, अर्जुन एरिगैसी से हारे तो बौखला गए

कार्लसन ने शुरूआत में अटैकिंग खेल खेला. पर दूसरे छोर पर अर्जुन पूरी तरह शांत रहे और धीरे-धीरे खेल पर कंट्रोल हासिल करते गए.

Advertisement
World No 1 Magnus Carlsen slams table in anger again loses his cool after suffering defeat against India's Arjun Erigaisi
29 दिसंबर को दोहा में ब्लिट्ज टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में कार्लसन ने 8 राउंड तक एक भी गेम नहीं हारे थे. (फोटो- स्क्रीनग्रैब)
pic
प्रशांत सिंह
30 दिसंबर 2025 (Published: 10:59 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दोहा, कतर में चल रहे FIDE वर्ल्ड ब्लिट्ज चैंपियनशिप 2025 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. विश्व नंबर 1 और पांच बार के विश्व चैंपियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को 22 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने नौवें राउंड में हराकर सबको चौंका दिया. ये इस इवेंट का सबसे बड़ा शॉक था, क्योंकि कार्लसन ब्लिट्ज में अपना नौवां खिताब जीतने की तैयारी में थे. इस हार के बाद कार्लसन का रिएक्शन बिल्कुल वैसा ही था, जैसा जून 2025 में नॉर्वे चेस में डी गुकेश से हारने के बाद देखने को मिला था.

दरअसल, अर्जुन ने नौवें राउंड में डिफेंडिंग ब्लिट्ज चैंपियन को हराकर इस इवेंट का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया. विडंबना ये है कि मैग्नस कार्लसन ने ब्लिट्ज को अपना 'पसंदीदा इवेंट' बताया था, क्योंकि उन्होंने हाल ही में वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप का खिताब जीता था. मैग्नस कार्लसन और अर्जुन एरिगैसी के मुकाबले से पहले छह खिलाड़ी (जिनमें अर्जुन और कार्लसन भी शामिल थे) 6.5 अंकों के साथ टॉप पर बराबरी पर थे. इस जीत के साथ अर्जुन 7.5 अंकों पर आ गए, और उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गए.

अर्जुन की इस मैच में जीत इसलिए भी और खास है क्योंकि उन्होंने ब्लैक पीसेस से खेला था, यानी पहली चाल उन्होंने नहीं चली थी. चेस में व्हाइट पीस वाला प्लेयर पहले चाल चलता है, जिससे उन्हें खेल की शुरुआत में अटैक करने और टोन सेट करने का फायदा मिलता है.

कार्लसन ने शुरूआत में अटैकिंग खेल खेला. पर दूसरे छोर पर अर्जुन पूरी तरह शांत रहे और धीरे-धीरे खेल पर कंट्रोल हासिल करते गए. भारतीय ग्रैंडमास्टर ने एक पॉन जीता, लेकिन कार्लसन ने बाद में वो पॉन वापस जीत लिया. फिर भी अर्जुन ने दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी पर लगातार दबाव बनाए रखा. आखिरकार कार्लसन समय खत्म होने पर हार गए, जिसके बाद उन्होंने निराश होकर टेबल पर जोरदार प्रहार (टेबल स्लैम) किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

ये पहली बार नहीं है जब मैग्नस कार्लसन ने हार के बाद अपना गुस्सा दिखाया है. रैपिड सेक्शन में पहले ही उन्होंने रूसी ग्रैंडमास्टर व्लादिस्लाव आर्टेमिएव से हार झेली थी. हार के बाद कार्लसन ने हाथ मिलाया, अपना ब्लेजर उठाया और गुस्से में चले गए. जाते-जाते उन्होंने एक कैमरे को धक्का मार दिया था. इस साल जून में नॉर्वे में भी उन्होंने एक विनिंग पोजीशन गंवाकर भारत के डी गुकेश से हारने के बाद मेज पर मुक्का मारा था.

सोमवार, 29 दिसंबर को दोहा में ब्लिट्ज टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में कार्लसन ने 8 राउंड तक एक भी गेम नहीं हारे थे. गौरतलब है कि FIDE वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप में कार्लसन ने गोल्ड जीता था, जबकि अर्जुन एरिगैसी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. रैपिड में भी अर्जुन ने कार्लसन को काफी परेशान किया था. वो मैच ड्रॉ रहा था.

वीडियो: वर्ल्ड चैंपियन ने गुकेश से हारा, झल्लाकर पटका हाथ, क्या है चैस के इस ऐतिहासिक मैच की कहानी?

Advertisement

Advertisement

()