The Lallantop

'मैं जरूरी नहीं...', गौतम गंभीर इस्तीफा देंगे?

टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में खि‍लाफ सीरीज में 2-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ टीम इंडिया WTC पॉइंट्स टेबल पर 5वें स्थान पर खि‍सक गई. इसे लेकर कोच Gautam Gambhir ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी कुछ कहा है.

Advertisement
post-main-image
गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद भारत दूसरी बार घर पर सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ. (फोटो-PTI)

भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का बतौर कोच भविष्य क्या होगा? वनडे और टी20 में भले ही वह अपना कार्यकाल पूरा कर लें, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए जारी रखना आसान नहीं होगा. इसका अंदाजा खुद कोच गंभीर को भी है. इसलिए उन्होंने अब और मौके नहीं मांगे है. भारतीय टीम को पिछले 7 टेस्ट मैचों में 5वीं हार का सामना करना पड़ा. वहीं, 25 साल बाद साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को घर पर टेस्ट सीरीज में 2-0 से रौंद दिया है. इसलिए गुवाहाटी टेस्ट में 408 रनों की रिकॉर्ड हार के बाद जब गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए, तो उन्हें कई मुश्किल सवालों का सामना करना पड़ा. इसमें उनके भविष्य को लेकर सवाल भी शामिल था. इसे लेकर गंभीर ने कहा है कि उनके फ्यूचर पर अब बीसीसीआई (BCCI) को फैसला करना है. वो उनके साथ आगे बढ़ना चाहते हैं या नहीं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
गंभीर ने अपने फ्यूचर पर क्या कहा?

गुवाहाटी में मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कहा,

इसका फैसला बीसीसीआई को करना है. मैंने ये पहले भी कहा है, इंडियन क्रिकेट जरूरी है, मैं जरूरी नहीं. मैं वही इंसान हूं जिसने इंग्लैंड में रिजल्ट्स लाए थे. चैंपियंस ट्रॉफी जितवाई और एश‍िया कप जितवाया. ये एक ऐसी टीम है, जो सीख रही है.  

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में गंभीर ने कहा कि भारतीय टीम के साथ जुड़ा हर इंसान इस सीरीज हार के लिए जिम्मेदार है. उन्होंने कहा,  

हर कोई इसके लिए जिम्मेदार है. इसकी शुरुआत मुझसे होती है. हमें बेहतर खेलना होगा. 95/1 से 122/7 ये एक्सेप्टेबल नहीं है. आप किसी व्यक्ति या किसी खास शॉट पर इसका इल्जाम नहीं लगा सकते. हर कोई इसके लिए जिम्मेदार है. मैंने कभी किसी व्यक्ति पर इल्जाम नहीं लगाया है और आगे भी मैं ऐसा नहीं करूंगा.

ये भी पढ़ें : भारत की घर पर रनों के अंंतर से सबसे बड़ी हार, साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद दोहराया इतिहास

Advertisement

प्लेयर्स को लेकर क्या बोले गंभीर?

गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया को 18 टेस्ट में से 10 में हार का सामना करना पड़ा है. पिछले साल न्यूजीलैंड के खि‍लाफ 3-0 से वाइटवॉश के बाद पूरी टीम में काफी बदलाव हुए हैं. लेकिन, कई नए चेहरों के आने के बावजूद साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ भी रिजल्ट्स वैसे ही रहे हैं. टीम में लगातार बदलाव करने को लेकर भी कोच गंभीर की काफी आलोचना हुई है. खासकर स्पेश‍लिस्ट्स की जगह उनका ऑलराउंडर्स प्रेम भी कटघरे में है. लेकिन, जब टीम में प्लेयर्स कैसे होने चाहिए इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,

आपको टीम में बहुत फ्लैमबॉयंट और टैलेंटेड प्लेयर्स टेस्ट क्रिकेट में नहीं चाहिए. हमें टफ कैरेक्टर्स चाहिए, जिनमें स्किल्स कम भी हों तो चलेगा. वैसे प्लेयर्स अच्छे टेस्ट क्रिकेटर्स बनते हैं.

कोच से जब ये पूछा गया कि टीम इंडिया को इस गर्त से बाहर निकालने के लिए क्या करना होगा? गंभीर ने कहा,

टेस्ट क्रिकेट को प्रायॉरिटी देनी होगी, अगर आप टेस्ट क्रिकेट को लेकर सीरियस हैं.अगर आप इंडिया में टेस्ट क्रिकेट को लेकर सीरियस हैं तो कलेक्टिव एफर्ट्स लगाने होंगे. आप सिर्फ प्लेयर्स और किसी खास व्यक्त‍ि पर इसका इल्जाम नहीं लगा सकते.

टीम इंडिया को अब अगले साल अगस्त में टेस्ट क्रिकेट खेलना है. ऐसे में टीम के पास नई रणनीति बनाने का पूरा मौका है. हालांकि, इसका ये मतलब कतई नहीं कि साउथ अफ्रीका के खि‍लाफ इस शर्मनाक हार को आसानी से भुला दिया जाएगा. बीसीसीआई इसे लेकर जरूर सख्त कार्रवाई करेगा.

वीडियो: गौतम गंभीर का 'रैंक टर्नर प्यार' भारत को एक और टेस्ट मैच हरवा गया?

Advertisement