The Lallantop

IPL को अब कहां लेकर जाना चाहती है नीता अंबानी?

अंबानी की कंपनी के पास हैं IPL के डिजिटल राइट्स.

Advertisement
post-main-image
नीता अंबानी (फोटो - PTI)

IPL मीडिया राइट्स बिक चुके है. स्टार, वायकॉम और टाइम्स इंटरनेट ने साल 2023-2027 के लिए IPL राइट्स को खरीद लिया है. और अब रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की निदेशक नीता अंबानी ने वायकॉम 18 की ओर से ऑफिशल स्टेटमेंट मे कहा है कि उनका मिशन IPL को दुनिया के हर कोने में बैठे फ़ैन्स तक लेकर जाना है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वयकॉम 18 की ऑफिशल रिलीज़ में नीता अंबानी ने कहा,

‘स्पोर्ट हमारा मनोरंजन करता है, हमें प्रेरित करता है और हमें साथ में लेकर आता है. क्रिकेट और IPL खेलों और भारत के सर्वश्रेष्ठ का प्रतिनिधित्व करते हैं. यही कारण है कि हमें इस महान खेल और इस शानदार लीग के साथ जुड़ने पर गर्व है. बिल्कुल वैसे ही, जैसे हम बाकी सब करते है. हमारा मिशन IPL के इस सुखद अनुभव को देश के हर कोने और विश्व के हर कोने में बैठे क्रिकेट फ़ैन्स तक लेकर जाना है.’ 

Advertisement

आपको बताएं, वॉयकाम 18 रिलायंस की सहयोगी कंपनी है. इस कंपनी ने पैकेज बी और पैकेज सी में IPL के मीडिया राइट्स खरीदे है. पैकेज बी में डिजिटल राइट्स है. और पैकेज सी स्पेशल पैकेज है. इसमें नॉन–एक्सक्लूसिव मैच शामिल है. जिसमें एक सीज़न के 18 मुकाबले होंगे. इन दोनों के लिए रिलायंस ने 23,758 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इनके साथ वायकॉम ने ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और यूनाइटेड किंगडम के टीवी और डिजिटिल राइट्स भी अपने नाम किए हैं.

#स्पोर्टस इंडस्ट्री में वायकॉम!

वायकॉम 18 स्पोर्ट्स कवरेज में अपना नाम बढ़ाता जा रहा है. IPL राइट्स वायकॉम का पहला क्रिकेटिंग टूर्नामेंट होगा. इसके अलावा वायकॉम के पास FIFA वर्ल्ड कप, ला लीगा, सेरी आ, बैडमिंटन, टेनिस, बॉस्केटबॉल (NBA) के राइट्स भी हैं. अब IPL के राइट्स वायकॉम और उनके प्लेटफॉर्म को सबसे बड़ा स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बना सकता है.

बताते चलें कि टीवी के राइट्स स्टार ने रिटेन किए है. PTI के मुताबिक इसके लिए डिज़्नी स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. कुल कीमत की बात की जाए, तो BCCI इन राइट्स से 48,390 करोड़ रुपये कमाने वाली है. और इस पूरी साइकल में कुल 410 मुकाबले होंगे. और इसके साथ ही प्रति मैच वैल्यू के हिसाब से IPL दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्पोर्टिंग इवेंट भी बन गया है.

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स के स्टार ने बताया आखिर कैसे भरेगी धोनी की जगह

Advertisement