The Lallantop

जय शाह ने खुलकर बता दिया, IPL भारत में होगा या विदेश में!

IPL 2024 India में ही खेला जाएगा. ये बात कंफ़र्म हो गई है. BCCI सेक्रेटरी Jay Shah ने क्रिकबज़ से बात करते हुए कहा कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही कराया जाएगा. इसके साथ ही तमाम कयासों पर विराम लग गया.

Advertisement
post-main-image
BCCI ने कंफ़र्म कर दिया है कि पूरा IPL भारत में ही खेला जाएगा (पीटीआई फ़ाइल)

IPL2024 कहीं नहीं जा रहा. पूरा टूर्नामेंट भारत में ही होगा. BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने ये बात कंफ़र्म कर दी है. ये सफ़ाई इसलिए आई क्योंकि हाल ही में कई रिपोर्ट्स का दावा था कि आम चुनाव के चलते इसे UAE शिफ़्ट किया जा सकता है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जय शाह ने क्रिकबज़ से बात करते हुए कहा कि पूरा टूर्नामेंट भारत में ही होगा. वह बोले,

'नहीं, यह बाहर नहीं जा रहा.'

Advertisement

इससे पहले, रिपोर्ट्स थीं कि कुछ IPL टीम्स ने चुनाव के चलते टूर्नामेंट को देश से बाहर कराने की रिक्वेस्ट की थी. दावे ये भी थे कि BCCI के मेंबर्स IPL का दूसरा हाफ़ UAE में कराना चाहते थे. लेकिन शाह के बयान ने ऐसे कयासों पर विराम लगा दिया.

इससे पहले, इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया ने आम चुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं. सात चरण में होने वाले चुनाव 19 अप्रैल से 4 जून तक चलेंगे. 4 जून को वोटों की गिनती होगी.

यह भी पढ़ें: हार्दिक जैसे बहुत होंगे... पंड्या के मुंबई ट्रांसफ़र पर आशीष नेहरा की दो टूक

Advertisement

अब उम्मीद है कि जल्दी ही BCCI बचे हुए IPL शेड्यूल को भी घोषित कर देगा. अभी सिर्फ़ पहले 21 गेम्स का शेड्यूल आया है. यह 22 मार्च से 7 अप्रैल तक होंगे. IPL की शुरुआत 22 मार्च, शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच से होगी.

बता दें कि इस सीजन सबकी नज़रें गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस पर होंगी. गुजरात के पूर्व कप्तान हार्दिक पंड्या अब मुंबई के कप्तान हैं. और ये दोनों टीम्स अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ़ ही खेलेंगी. हाल ही में गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा ने हार्दिक के जाने पर बात भी की थी. उन्होंने PTI से कहा,

'किसी भी खेल में आपको आगे बढ़ते रहना होता है. आप अनुभव नहीं खरीद सकते और हार्दिक पंड्या या फिर चोटिल मोहम्मद शमी जैसों को रिप्लेस करना आसान नहीं होगा. लेकिन ये सीखने का वक्त है और ऐसे ही टीम्स आगे बढ़ती हैं. मैंने कभी भी पंड्या को रोकने की कोशिश नहीं की.

जैसे-जैसे आप खेलते हैं, अनुभव मिलता है. अगर वह किसी और फ़्रैंचाइज़ में जाते तो शायद मैं उनको रोकता. वह यहां दो साल तक खेले और फिर ऐसी टीम में गए जहां वह पांच-छह साल तक खेले थे.'

इतना ही नहीं हार्दिक के मुंबई आने को भी फ़ैन्स ने बहुत अच्छा नहीं माना. तमाम फ़ैन्स अभी तक इस बात को लेकर फ़्रैंचाइज़ से गुस्सा हैं. रोहित की पत्नी रितिका ने तो अपना गुस्सा एक से ज्यादा बार खुलकर जाहिर भी किया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए रोहित को कप्तानी से हटाने के फैसले की कई बार आलोचना की.

वीडियो: टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने पर संशय, UAE में हो सकते हैं भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैच

Advertisement