भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारी, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की मीटिंग बीच में ही छोड़कर चले गए. दरअसल, ACC अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख मोहसिन नकवी, एशिया कप ट्रॉफी को लेकर अपने रुख पर बरकरार हैं. इसलिए विरोध जताते हुए BCCI अधिकारियों ने यह कदम उठाया और मीटिंग से वॉक आउट कर दिया.
BCCI अधिकारियों ने बीच में ही छोड़ दी ACC की मीटिंग, एशिया कप ट्रॉफी से जुड़ा है मामला
PCB और ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी Asia Cup 2025 Trophy को लेकर अपने रुख पर बरकरार हैं. इसलिए विरोध जताते हुए BCCI अधिकारियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की मीटिंग से वॉक आउट कर दिया.


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ACC की ऑनलाइन मीटिंग में भारत की नुमाइंदगी कर रहे थे. इस बीच, जब पूछा गया कि भारत को एशिया कप ट्रॉफी और खिलाड़ियों के पदक कब मिलेंगे, तो इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया. जानकारों का कहना है कि भारतीय अधिकारियों ने इस मुद्दे पर मोहसिन नकवी से पूछताछ की थी, लेकिन वह उन्हें स्पष्ट और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.
BCCI के एक अधिकारी ने बताया,
शेलार ने ACC सदस्यों को बताया कि BCCI सचिव देवजीत साकिया पहले ही ACC को इस बारे में लिख चुके हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं आया है. BCCI चाहता है कि ट्रॉफी और पदक दुबई स्थित ACC कार्यालय में पहुंचा दिए जाएं, जहां से BCCI उन्हें रिसीव कर लेगा. हालांकि, शेलार को इसके लिए कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसलिए शेलार और शुक्ला ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए बैठक से हटने का फैसला किया.
उन्होंने यह भी बताया कि नकवी ने अपने उद्घाटन भाषण में भारतीय अधिकारियों को भारतीय टीम के खिताब जीतने पर बधाई तक नहीं दी.
ये भी पढ़ें: Asia Cup की ट्रॉफी नहीं मिली तो क्या हुआ, टीम इंडिया ने जो जश्न मनाया पाकिस्तान भूल न पाएगा
28 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के फाइनल मैच में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. यह तीसरी बार था जब भारत ने एक ही टूर्नामेंट में पाकिस्तान को धूल चटाई. लेकिन कप जीतने के बाद मैदान में जमकर ड्रामा हुआ. टूर्नामेंट जीतने के बाद भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. टीम का कहना था कि वे पाकिस्तान के मंत्री और ACC के प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे.
इसी मुद्दे को लेकर मैदान पर घंटों ड्रामा चलता रहा. नकवी किसी और के हाथों भारत को ट्रॉफी सौंपे जाने के पक्ष में नहीं थे. अंत में एक ऑफिशियल को एशिया कप की ट्रॉफी मैदान से बाहर ले जाते हुए देखा गया और भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही मैदान में जश्न मनाया.
वीडियो: एशिया कप की ट्रॉफी लेकर भागे मोहसिन नकवी, BCCI बढ़ा सकता है मुश्किलें