बांग्लादेश में शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा (Sheikh Hasina resignation) देकर देश छोड़ दिया है. उनके देश छोड़कर जाने के बाद से कई शहरों में लूट और आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं. ढाका में लोगों का हुजूम सड़कों पर उतरा और पीएम आवास समेत कई इमारतों में तोड़फोड़ की. तस्वीरों में प्रधानमंत्री कार्यालय से लोगों को सामान उठाकर ले जाते हुए भी देखा गया है. जबकि कई प्रदर्शनकारी पीएम आवास में सोफे पर बैठे और सेल्फी लेते नजर आए. हिंसा और उग्र प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश को लेकर सोशल मीडिया पर कई फेक न्यूज भी तेजी से फैल रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक फेक न्यूज बहुत तेजी से फैल रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास का घर प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया है (House of Bangladeshi Hindu cricketer Liton Das was burnt by protesters). लेकिन इस खबर के पीछे का सच कुछ और है.
बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर लिटन दास का नहीं बल्कि इस खिलाड़ी का घर आंदोलनकारियों ने फूंक दिया है
Bangladesh Live Updates: हिंसा और उग्र प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश को लेकर सोशल मीडिया पर कई फेक न्यूज भी तेजी से फैल रहे हैं. जिसमें बताया जा रहा है कि बांग्लादेश के हिंदू क्रिकेटर Liton Das का घर प्रदर्शनकारियों ने फूंक दिया है. लेकिन इस खबर के पीछे का सच कुछ और है.
.webp?width=360)
दरअसल बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने एक क्रिकेटर के घर पर हमला कर उसको आग के हवाले कर दिया है. लेकिन ये घर लिटन दास का नहीं बल्कि बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaja) का है. मुर्तजा शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग से सांसद हैं. बांग्लादेश के युवाओं में इसको लेकर नाराजगी थी कि मुर्तजा उनके साथ क्यों नहीं खड़े हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बांग्लादेश के लीडिंग डेली न्यूजपेपर ‘दी डेली स्टार’ से जुड़े तमजीदुल हक ने एक्स पर पोस्ट कर लिटन दास से जुड़ी खबर को अफवाह बताया है. उन्होंने लिखा,
30 मिनट के भीतर एक सफ़ेद झूठ पर 6k लाइक (यह मशरफे का घर है) हमारे देश में भय और विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय भय फैलाने वालों से लड़ने के लिए हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है.
ये भी पढ़ें - इधर शेख हसीना ने बांग्लादेश छोड़ा, उधर 'भारत विरोधी' खालिदा जिया की रिहाई हो गई
शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद सेना प्रमुख जनरल वकार ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि जल्द ही अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने अलग-अलग पक्षों से बात की है. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. बांग्लादेश के मौजूदा हालात पर ब्रिटेन और यूरोपीय संघ ने चिंता जाहिर की है. और देश में लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए फौरन कदम उठाने की बात कही है.
वीडियो: बांग्लादेश में पीएम शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बवाल, PM हाउस में घुसे प्रदर्शनकारी क्या चुरा ले गए?