The Lallantop

भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की धांसू प्लानिंग कर रहे हैं बाबर आज़म

इंडिया में ट्रॉफ़ी उठाना चाहते हैं बाबर.

Advertisement
post-main-image
बाबर आज़म (PTI)

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन साल के अंत में भारत में होने वाला है. जिसको लेकर सभी टीम्स तैयारियों में जुट चुकी है. इस बीच पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) ने वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके मुताबिक पाकिस्तानी टीम का लक्ष्य वर्ल्ड कप जीतना है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल इस साल पाकिस्तान को एशिया कप 2023 की मेजबानी मिली. लेकिन भारत की तरफ से ये साफ कर दिया गया, कि टीम पाकिस्तान जाकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी. जिसके बाद पाकिस्तान की तरफ से भी वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेने की धमकी आई थी. लेकिन बाबर के बयान से लग रहा है कि पाकिस्तान ना सिर्फ इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी, बल्कि इसे जीतने की भी कोशिश करेगी.

# Babar का बड़ा बयान

बाबर आज़म फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर ज़ाल्मी के लिए खेल रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने जियो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा,

Advertisement

‘हमारा फोकस भारत में होने वाले वर्ल्ड कप पर है, क्योंकि जाहिर सी बात है कि ये बहुत बड़ा इवेंट है. हर किसी का सपना होता है कि आप वर्ल्ड कप के लिए अच्छी तैयारी करें, फोकस से खेलें और ये सोच बना लें कि ये वर्ल्ड कप हमें उठाना है. इसको लेकर ही हम तैयारियों में लगे हुए हैं.’

बाबर ने आगे कहा कि क्रिकेट एक टीम गेम है, इसलिए सभी खिलाड़ियों को एक साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए. उन्होंने कहा,

‘हम मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर रन बनाने की कोशिश करेंगे, क्योंकि टॉप ऑर्डर में हमारा कॉम्बिनेशन काफी अच्छा है. लेकिन ये एक टीम गेम है. आप सिर्फ दो प्लेयर पर नहीं टिके रह सकते. पूरी टीम कोशिश कर रही होती है. सबसे बड़ी चीज ये होती है कि आपके पास मैच विनर होने चाहिए. और ऊपर वाले का शुक्र है कि हमारी टीम में ऐसे लोग हैं.’

Advertisement

साथ ही पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा कि लगातार आलोचना के बाद भी वो अपना आत्मविश्वास बनाए रखने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा,

'एक खिलाड़ी के तौर पर आपकी आलोचना होती रहेगी, क्योंकि यह संभव नहीं है कि सब लोग आपकी तारीफ ही करें. लेकिन मैं हमेशा पॉजिटिव रहने की कोशिश करता हूं और अपना आत्मविश्वास हमेशा बनाकर रखने की कोशिश करता हूं.'

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन अक्टूबर और नवंबर के महीने में भारत में किया जाएगा, इसका फाइनल मुकाबला 26 नवंबर को होगा. PCB लगातार इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेने की धमकी दे रहा था. लेकिन बाबर के बयान से ऐसा लग रहा है कि PCB ने अपना फैसला बदल लिया है.

वीडियो: शोएब अख्तर ने बाबर के बाद कामरान की बेइज्ज़ती कर दी

Advertisement