The Lallantop

लेजेंडरी ऑस्ट्रेलियन कैप्टंस की लिस्ट में शामिल हुए पैट कमिंस

पूरे 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया से अपने घर में हारा पाकिस्तान.

Advertisement
post-main-image
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते कमिंस और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी (फोटो क्रेडिट : AP)
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में इतिहास रच दिया है. 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीती है. पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर टेस्ट में मेजबान पाकिस्तान को 115 रन से मात दी. इस ऐतिहासिक जीत के हीरो कप्तान कमिंस रहे, जिन्होंने मैच में आठ विकेट झटके. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. जबकि उस्मान ख्वाजा को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत खराब रही. डेविड वॉर्नर सात रन बनाकर आउट हुए. जबकि मार्नस लाबुशेन खाता भी नहीं खोल सके. इसके बाद स्टीव स्मिथ और ओपनर उस्मान ख्वाजा ने पारी को संभाला. ख्वाजा ने नौ चौके और एक छक्के की मदद से 91 रन की पारी खेली. जबकि स्टीव स्मिथ ने छह चौके की मदद से 59 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 79 और एलेक्स कैरी ने 67 रन बनाकर टीम के स्कोर को 391 रन तक पहुंचाया. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने चार-चार विकेट अपने नाम किये. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पहली पारी 268 रन पर ही सिमट गई. अब्दुल्लाह शफीक ने 81, बाबर आजम ने 67 और अज़हर अली ने 78 रन का योगदान दिया. मेहमान टीम की तरफ से पैट कमिंस ने पांच और मिचेल स्टार्क ने चार विकेट अपने नाम किये. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के 104 रन की बदौलत 227 रन बनाकर पारी घोषित की. डेविड वॉर्नर ने 51 रन का योगदान दिया. जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर जीत के लिए पाकिस्तान के सामने 351 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में पाकिस्तान 235 रन पर ही सिमट गई. और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 115 रन की बड़ी जीत हासिल की. पाक की तरफ से इमाम उल हक ने 70 रन की पारी खेली. जबकि कप्तान बाबर आजम ने 55 रन बनाए. नाथन लॉयन ने पांच और पैट कमिंस ने तीन विकेट लिए. बताते चलें कि 2011 के बाद ये पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशिया में कोई टेस्ट सीरीज जीती है. आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को श्रीलंका में हराया था. साथ ही अब पैट कमिंस, रिची बेनो और मार्क टेलर के बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज जीतने वाले तीसरे कप्तान भी बन गए हैं. इससे पहले साल 1998-99 में मार्क टेलर की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी थी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement