The Lallantop

BGT: कंगारू बल्लेबाज़ ने बताया, इस भारतीय बॉलर से बचकर रहेगी ऑस्ट्रेलिया!

9 फरवरी से शुरु हो रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़

Advertisement
post-main-image
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम (PTI)

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ शुरू होने जा रही है. 4 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा. हालांकि इस सीरीज़ के शुरू होने से पहले ही कंगारू टीम के युवा बल्लेबाज़ मैट रेनशॉ (Matt Renshaw) ने बता दिया, कौन सा भारतीय बॉलर ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ों को सबसे ज्यादा परेशान करने वाला है. 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के लिए ये सीरीज़ काफी महत्वपूर्ण है. भारतीय टीम इस सीरीज़ में अच्छा खेल दिखा टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल कर सकती है. वहीं कंगारू टीम 19 साल के लंबे इंतज़ार के बाद भारत में टेस्ट सीरीज़ जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालांकि इससे पहले ही टीम इंडिया के एक बॉलर का नाम लेकर रेनशॉ ने बताया, कि उनके खिलाफ कंगारू टीम ख़ास तैयारी कर रही है. रेनशॉ ने कहा कि इंडियन कंडीशन में रविचंद्रन अश्विन को खेल पाना आसान नहीं होगा. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

# Ashwin बनेंगे चुनौती

मैट रेनशॉ के मुताबिक अश्विन को खेल पाना किसी भी बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं हैं. ऑस्ट्रेलियन मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,

'आर अश्विन की गेंद को खेल पाना बहुत कठिन है. वो बहुत चालाक खिलाड़ी हैं. उनके पास गेंदबाजी में बहुत ज्यादा मिश्रण है और वो इसका इस्तेमाल करना भी काफी अच्छी तरह से जानते हैं. ख़ास तौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए वो किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं हैं.' 

Advertisement

रेनशॉ ने आगे कहा कि जो गेंद स्पिन नहीं करती है, उसपर LBW होने का ज्यादा खतरा बना रहता है. उन्होंने कहा,

‘लोगों को लगता है कि जो गेंद स्पिन करती है, वो ज्यादा मुश्किल होती है. क्योंकि ऐसी गेंदों पर स्लिप में कैच होने का खतरा बढ़ जाता है. बड़ी दिक्कत है कि जो गेंद टर्न नहीं होती, उस पर LBW होने का खतरा बना रहता है. हमें इसके लिए भी तैयार रहना होगा.’

ऑस्ट्रेलियन टीम की बात करें तो इस समय टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की भरमार है. जिसमें डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, विकेटकीपर एलेक्स कैरी और मैट रेनशॉ का नाम शामिल है. रेनशॉ को छोड़ दें तो लगभग हर खिलाड़ी की टीम में जगह पक्की है. वहीं कैमरून ग्रीन के चोटिल होने की वजह से रेनशॉ को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. ऐसे में देखना होगा कि अश्विन का सामना ये खिलाड़ी किस तरीके से करते हैं.

Advertisement

#ऑस्ट्रेलियन टेस्ट स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर.

वीडियो: विराट कोहली शतक पर रवि अश्विन ने बताया, फॉर्म लौटने की वजह

Advertisement