सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza). अपने करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेल रही भारतीय टेनिस स्टार ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में पहुंच गई हैं. सानिया और उनके भारतीय जोड़ीदार रोहन बोपन्ना ने सेमीफाइनल मुकाबले में ग्रेट बिटेन के नील स्कूप्स्की और USA की डिसायर क्रॉज़िक की जोड़ी को मात दी.
करियर के आखिरी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा
बोपन्ना के साथ मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में बनाई जगह

भारतीय जोड़ी ने एक घंटे 52 मिनट तक चले इस मुकाबले को 7-6, 6-7 और 10-6 से अपने नाम किया. इससे पहले, इस जोड़ी को क्वार्टर फाइनल मैच में लातविया की येलेना ओस्टापेंको और स्पेन के डेविड हर्नांडेज की जोड़ी के खिलाफ वॉकओवर मिला था. जीत के बाद सानिया काफी खुश नज़र आई. साथ ही उन्होंने अपने जोड़ीदार रोहन बोपन्ना को भी धन्यवाद दिया. मैच के बाद उन्होंने कहा,
'यह शानदार मैच था. ये मेरा आखिरी ग्रैंडस्लैम है और रोहन के साथ खेलना हमेशा स्पेशल होता है. वो मेरे पहले मिक्स्ड डबल्स पार्टनर थे. मैंने 14 साल की उम्र में पहली बार उनके साथ जोड़ी बनाकर खेला था. अब मैं 36 और वो 42 साल के हो चुके हैं, लेकिन हम अब भी खेल रहे हैं. हमारा रिश्ता काफी मजबूत है'
दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप (Dubai Duty Free Tennis Championships) सानिया मिर्ज़ा का आखिरी टूर्नामेंट होगा. 19 फरवरी से शुरू होने वाली इस चैंपियनशिप को खेलकर वो टेनिस को अलविदा कह देंगी. सानिया ने पिछले साल यानी 2022 में भी संन्यास की घोषणा की थी. हालांकि, बाद में चोट की वजह से उन्होंने अपना ऐलान वापस ले लिया था. इस सिलसिले में सानिया ने कुछ समय पहले टेनिस वेबसाइट wtatennis.com से इंटरव्यू में कहा था,
‘मैंने पिछले साल ही WTA फाइनल्स के बाद संन्यास का प्लान बनाया था. मगर एल्बो इंजरी के कारण यूएस ओपन और बाकी टूर्नामेंट्स से नाम वापस लेना पड़ा था. मैं अपनी शर्तों पर जीने वाली इंसान हूं. यही वजह है कि मैं चोट के कारण बाहर नहीं होना चाहती थी और इसलिए मैं ट्रेनिंग कर रही हूं. अब दुबई में कोशिश करने और दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के दौरान मेरा रिटायर होने का प्लान है.'
डबल्स रैंकिंग में नंबर 1 रह चुकीं सानिया कुल 6 ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीत चुकी हैं. उन्होंने विमेंस डबल्स में ऑस्ट्रेलियन ओपन (2016), विम्बलडन (2015) और यूएस ओपन (2015) ख़िताब जीते हैं. इसके अलावा उन्होंने मिक्स्ड डबल्स में भी तीन ग्रैंड स्लैम, ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009), फ्रेंच ओपन (2012) और यूएस ओपन (2014) ख़िताब जीते हैं. सानिया भारतीय टेनिस की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने बहुत युवा प्लेयर्स को इंस्पायर किया है.
वीडियो: सानिया मिर्ज़ा इमोशनल पोस्ट पढ़ हर इंडियन फैन का दिल भर आएगा