The Lallantop

मोहसिन नकवी को एशिया कप ट्रॉफी विवाद में नहीं मिला किसी देश का साथ, मीटिंग में ये सब हुआ

Asia Cup Trophy Controversy: एशिया कप की ट्रॉफी भारत को सौंपने को लेकर चल रहा विवाद नहीं थम रहा है. ACC की मीटिंग में BCCI ने Mohsin Naqvi के ट्रॉफी भारत को न देने पर नाराजगी जताई है. इस मुद्दे पर अन्य सदस्य देशों ने क्या कहा? सब जानिए

Advertisement
post-main-image
एशिया कप ट्रॉफी विवाद अब और आगे बढ़ गया है (India Today)

पाकिस्तान के मंत्री और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. भारत की जीती एशिया कप की ट्रॉफी खुद लेकर बैठे हैं. देने के नाम पर कह रहे कि भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव एसीसी के दफ्तर आएं और उनसे ट्रॉफी लेकर जाएं. जबकि, भारतीय टीम ने पहले ही साफ कर दिया है कि उनके हाथ से ट्रॉफी नहीं लेगी. इसे लेकर मंगलवार, 1 अक्टूबर को एसीसी की मीटिंग में खूब गर्मा-गर्म बहस हुई है. बीसीसीआई की आपत्ति पर उसे श्रीलंका, मलेशिया और इंडोनेशिया के बोर्ड प्रतिनिधियों का भी साथ मिला. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार, 30 सितंबर को दुबई में एसीसी की वार्षिक आम बैठक (Annual General Meeting- AGM) हुई. इस मीटिंग में ‘बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया’ यानी BCCI ने मोहसिन नकवी से एशिया कप की ट्रॉफी भारत को सौंपने का मुद्दा उठाया. बोर्ड की ओर से राजीव शुक्ला और आशीष शेलार मीटिंग में शामिल हुए. दोनों ने इस बात पर नाराजगी जताई कि एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराने वाली भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं सौंपी गई. बीसीसीआई के साथ श्रीलंका, मलेशिया और इंडोनेशिया के बोर्ड ने भी नकवी को घेरा और भारत के पक्ष का समर्थन किया. फिर भी एजीएम में इस मुद्दे पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया. 

इससे नाराज बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि वो इस मुद्दे को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सामने उठाएंगे, जिसकी नवंबर में बैठक होने वाली है.

Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ACC के भीतर इस मसले को लेकर बड़े मतभेद थे. बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की.

वहीं, इस दौरान मोहसिन नकवी ने अपनी वही बात दोहराई कि ये गतिरोध तभी टूटेगा जब सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम उनसे ट्रॉफी ले लेगी. इसके अलावा, वह इस बात से भी मुकर गए कि उन्होंने अपने कृत्यों के लिए बीसीसीआई से माफी मांगी है. 

नकवी ने कहा कि एसीसी का अध्यक्ष होने के नाते वह मैच वाले दिन यानी 28 सितंबर को ही भारत को ट्रॉफी सौंपने के लिए तैयार थे और अब भी तैयार हैं. लेकिन अगर इंडिया सच में ट्रॉफी चाहती है तो उसे यह एसीसी कार्यालय आकर लेना होगा.

Advertisement

इस पर बीसीसीआई ने जवाब दिया था कि जब दुबई में नकवी के सामने भारतीय टीम ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, तो उन्हें क्यों लगता है कि अब वो दुबई आकर ट्रॉफी लेंगे?

भारत ने पाकिस्तान को हराया था

बता दें कि 28 सितंबर 2025 को दुबई में एशिया कप के फाइनल मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था. इसके बाद भारतीय टीम ने पहलगाम हमले के विरोध के तौर पर एसीसी चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. काफी देर तक नकवी भारतीय टीम का इंतजार करते रहे कि वो आकर उनसे ट्रॉफी ले, लेकिन भारतीय टीम नहीं पहुंची और स्टेडियम में बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाने लगी. 

वीडियो: शोएब अख्तर पाकिस्तान की हार नहीं कर पाए बर्दाश्त, कोच और कैप्टन पर जमकर बरसे

Advertisement