14 सितंबर को हुए मैच के बाद भारत और पाकिस्तान की टीमें 21 सितंबर को एक बार फिर आमने-सामने होगी. एशिया कप (Asia Cup) में जब पिछली बार दोनों टीम भिड़ी थीं तो हैंडशेक को लेकर बड़ा विवाद हुआ था. अब सुपर-4 के इस मैच पर सभी की नजरें हैं. मैच से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उन्होंने सीधे तौर पर हैंडशेक विवाद पर कुछ नहीं कहा. हालांकि, उन्होंने ये जरूर कहा कि इस मैच के लिए टीम इंडिया की तैयारी पूरी है. वहीं पाकिस्तान की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की.
क्या सूर्या एक बार फिर पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाएंगे? प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या जवाब दिया
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने न तो टॉस के समय विपक्षी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाया और न ही उस दिन छक्का लगाकर मैच समाप्त करने के बाद खेल के अंत में उनसे हाथ मिलाया.
.webp?width=360)

पिछले मुकाबले में भारतीय कप्तान ने न तो टॉस के समय विपक्षी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाया और न ही उस दिन छक्का लगाकर मैच खत्म करने के बाद पाकिस्तान की टीम से हाथ मिलाया. उन्होंने इस जीत को भी भारतीय सेना और पहलगाम अटैक के पीड़ित परिवारों को समर्पित किया. इसके बाद से ही तनाव बढ़ गया है. सूर्यकुमार यादव जानते हैं कि भारत पाकिस्तान मैच को लेकर बाहरी शोर बहुत ज्यादा है. ऐसे में उन्होंने अपनी टीम को सलाह दी है. सूर्यकुमार ने कहा,
मैंने अपनी टीम से कहा अपना कमरा बंद करो, अपना फोन बंद करो और सो जाओ. मुझे लगता है कि यही सबसे बेहतर है. हालांकि, यह कहना आसान है, लेकिन कभी-कभी मुश्किल होता है. क्योंकि आप बहुत सारे दोस्तों से मिलते हैं. आप डिनर के लिए बाहर जाते हैं और आपके साथ बहुत सारे खिलाड़ी होते हैं जो ये सब चीजें देखना पसंद करते हैं, इसलिए यह बहुत मुश्किल है.
भारतीय कप्तान हालांकि जानते हैं कि बाहरी शोर को पूरी तरह से बंद नहीं किया जा सकता है. इसलिए उन्होंने अपनी टीम को सलाह दी है कि अपनी समझदारी से चुनें कि क्या मन में रखना है. उन्होंने कहा,
हैंडशेक विवाद पर क्या बोले सूर्या?यह आप पर निर्भर करता है कि आप क्या सुनना चाहते हैं, आप अपने मन में क्या रखना चाहते हैं.
आपको बता दें कि विवाद के बाद ICC ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से राजनीतिक सवाल पूछने से इनकार किया था. इसके बवाजूद पत्रकार ने सूर्यकुमार यादव से यहां इशारों-इशारों में पूछा कि क्या वो फिर से पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाएंगे. सवाल था,
आपने पिछले मुकाबले में बैट के अलावा बाकी चीजों में भी कमाल किया. क्या हम अगले मैच में भी वही सब देखते हैं.
सवाल सुनते ही सूर्यकुमार यादव हंसने लगे. उन्होंने कहा,
बाकी चीजों से आपका मतलब गेंदबाजी था. बल्ले और गेंद के बीच एक अच्छा मुकाबला होता है. पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ होता है. सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.
सूर्यकुमार ने यहां टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा,
सुपर-4 में भारत पाकिस्तान का सामनामुझे लगता है कि टूर्नामेंट से पहले हमारी तैयारी वाकई अच्छी रही है और हमने तीन अच्छे मैच भी खेले हैं. इसलिए हम वास्तव में इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि हम क्या बेस्ट कर सकते हैं. हमें शुरू से ही अच्छा खेल दिखाना होगा. जो भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी वह मैच जीतेगी.
आपको बता दें कि ग्रुप राउंड के बाद भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई किया है. यही सभी टीमें अब एक-दूसरे से भिड़ेंगी. टॉप 2 टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. ये फाइनल 28 सितंबर को दुबई में ही खेला जाएगा.
वीडियो: ओमान को हराकर सुपर 4 में पहुंची इंडियन टीम, लेकिन रियलटी चेक भी मिल गया!