The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • asia cup 2025 nikhil chopra Pakistan players shamed given brutal reality check ahead of India clash

'उनके फैंस ही नहीं पहचानते', भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की भयंकर ट्रोलिंग हो गई

एशिया कप 2025 का सबसे हाई वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. पाकिस्तानी टीम दुनिया की नंबर वन टी20 टीम भारत का सामना करेगी.

Advertisement
ASIA CUP, india vs pakistan, cricket news
एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम ने कई बड़े खिलाड़ियों को नहीं चुना है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
14 सितंबर 2025 (Published: 05:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप (Asia Cup) का मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है. पिछले कुछ समय में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मुकाबले बहुत करीबी और रोमांचक रहे हैं. हालांकि इस बार कई भारतीय दिग्गजों का मानना है कि पाकिस्तान टीम इंडिया के सामने टिक नहीं सकेगी. पूर्व क्रिकेटर निखिल चोपड़ा का भी ऐसा ही मानना है. उनको लगता है कि पाकिस्तान की टीम ऐसी है कि उनके फैंस भी अपने खिलाड़ियों के बारे में नहीं जानते हैं.

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को नहीं पहचानते फैंस

पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए जो टीम चुनी है उसमें कुछ ही ऐसा खिलाड़ी हैं जो इस फॉर्मेट में अनुभवी है. ज्यादातर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद की पहचान बनाने की कोशिश में है. निखिल चोपड़ा को लगता है कि 90 के दशक के पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को सम्मान हासिल हुआ वो आज के पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को नहीं मिला है. उन्होंने एनडीटीवी से कहा,

पाकिस्तानी टीम का कोई अनादर नहीं, लेकिन अगर आप उनकी टीम को देखें और किसी भी बच्चे से उनके टॉप तीन या चार खिलाड़ियों के नाम पूछें, तो इनमें से कुछ बच्चे, यहां तक कि टी20 फॉर्मेट के कट्टर क्रिकेट फैंस भी, उनके नाम नहीं जानते होंगे. लेकिन अगर आप उनसे 90 के दशक के पाकिस्तानी क्रिकेट नायकों के बारे में पूछें, तो उन्हें याद होगा.

यह भी पढ़ें- 'होमगार्ड की बेटी' जैस्मिन लेंबोरिया ने बॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल, दादा भी बड़े मुक्केबाज थे

भारतीय टीम में है बहुत प्रतिभा

निखिल ने यहां भारत और पाकिस्तान की मौजूदा टी20 टीमों की भी तुलना की. उन्होंने कहा,

अंतर यह है कि जब आप भारत की अंतिम 11 या अंतिम 15 खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, तो उनमें मैच विजेता, अनुभवी खिलाड़ी और वर्ल्ड क्लास स्टार मौजूद होते हैं. चाहे आप इसे आईपीएल के नज़रिए से देखें या टी20 के प्रदर्शन के लिहाज से देखें, भारतीय टीम प्रतिभाओं से भरी हुई है. यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी को अंतिम 15 में भी मौका नहीं मिला है, तो आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि अजीत अगरकर और टीम मैनेजमेंट के बाकी सदस्यों के लिए यह कितनी बड़ी परेशानी होगी.

बताते चलें कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एक-एक मैच खेल चुकी हैं. भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को मात दी थी. वहीं पाकिस्तान की टीम ने पहले मैच में ओमान को मात दी थी. भारतीय टीम ग्रुप A पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर है.

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: 'पीरियड्स के दर्द में जीता ओलंपिक मेडल' मीराबाई चानू ने PM मोदी के बारे में क्या कहा?

Advertisement