The Lallantop

"एक दूसरे पर उंगली..."- रमीज़ राजा ने बाबर आज़म को कायदे से सुना दिया!

पाकिस्तानी टीम एशिया कप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए 14 सितंबर को श्रीलंका से मैच खेलेगी. टीम को भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
post-main-image
रमीज़ राजा ने बाबर आज़म को सुना दिया (AP/Getty)

''पूल में जाओ, सोशल मीडिया से दूर रहो...'' ये बात कही है दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज़ राजा (Ramiz Raja) ने. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को लेकर. वो टीम जिसके लिए एशिया कप में सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन 10-11 सितंबर को इंडिया के खिलाफ मैच में मिली 228 रनों की करारी हार ने पाकिस्तानी टीम को मुश्किल में डाल दिया. टीम पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा. हालांकि, भारत ने अगले मैच में श्रीलंका को हराकर पाकिस्तान को फाइनल की दौड़ में बनाए रखा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अब पाकिस्तानी टीम एशिया कप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए 14 सितंबर को श्रीलंका से मैच खेलेगी. बिना हारिस रऊफ और नसीम शाह के. इंडिया से मिली करारी हार और प्लेयर्स की चोट से पाकिस्तानी टीम बिखरी हुई नजर आ रही है. ऐसे में पूर्व कप्तान रमीज़ राजा ने बाबर आज़म की कप्तानी वाली टीम को जरूरी सलाह दी है.

Advertisement
राजा ने दी सलाह

रमीज़ राजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तानी टीम को लेकर बात करते हुए कहा कि श्रीलंका पर जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान की मदद की है. अब देखना होगा कि क्या पाकिस्तान इसका फायदा उठा पाता है या फिर भारत से मिली हार से उसके हौंसले पस्त हो गए हैं? उन्हें खेल से कुछ समय की छुट्टी चाहिए, उन्हें मानसिक रूप से स्विच-ऑफ करना होगा, उन्हें आराम भी मिला है. उन्हें हार के बारे में नहीं सोचना चाहिए, बल्कि एक साथ मिलकर बात करनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: इंडिया से हारने के बाद बाबर आजम ने किसकी-किसकी गलती निकाली?

राजा ने आगे कहा कि अगर किसी को स्पेशल प्रैक्टिस की जरूरत है, तो वो इसे कर सकते हैं. पूल में जाएं, आराम करें. सोशल मीडिया को न छुएं, टेलीविजन चैनल न देखें. इससे कुछ भी अच्छा नहीं होगा, क्योंकि पूरा पाकिस्तान निराश है. इसलिए एकजुट हो जाओ.

Advertisement

राजा ने बाबर आज़म को लेकर कहा कि आप भारत के खिलाफ हार के बाद एक-दूसरे पर उंगली उठाते हैं, तो अच्छा नहीं लगता. ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्हें भरोसा है कि बाबर आजम ने इस टीम को वास्तव में अच्छी तरह से एकजुट किया है. अब उनका काम अपने खिलाड़ियों को आश्वस्त करना और श्रीलंका मुकाबले से पहले टीम को जोश में लाना है.

बताते चलें कि भारत के खिलाफ हार के बाद बाबर आज़म टीम के खिलाड़ियों पर निशाना साधा था. उनके मुताबिक, गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों डिपार्टमेंट में टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा था.

वीडियो: इंडिया vs पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान को मिली हार ने उनका ऐसे फायदा कर दिया!

Advertisement