भारत के पूर्व स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) एक्स पर काफी एक्टिव हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप (ICC Womens World Cup) फाइनल के दौरान भी वह लगातार पोस्ट कर रहे थे. इसी बीच, एक यूजर के पोस्ट पर जवाब देते हुए उन्होंने लिखा कि साउथ अफ्रीका पांच ओवर रहते हुए ही लक्ष्य हासिल कर लेगा. तब तक मैच खत्म नहीं हुआ था. पहली बार यह पोस्ट पढ़ने पर आपको लग सकता है कि अश्विन को क्या अपनी टीम पर भरोसा नहीं था कि उन्होंने ऐसा लिखा? लेकिन, इस पोस्ट का कारण जानकर आपको समझ आएगा कि अश्विन भी एक आम फैन की तरह ही हैं. जिस चीज के लिए उन्हें ट्रोल किया गया, उन्होंने उसी का इस्तेमाल टीम को जीत दिलाने के लिए किया.
साउथ अफ्रीका को हराने के लिए अश्विन ने अपनी 'शक्तियों का गलत इस्तेमाल' किया
भारतीय महिला टीम की ओपनर Shafali Verma को लेकर पोस्ट करना R Ashwin को पड़ा भारी. बाद में साउथ अफ्रीका को लेकर उन्होंने पोस्ट कर लिए मजे.


यह पूरा मामला शुरू हुआ भारत की बल्लेबाजी के समय. शेफाली वर्मा बल्लेबाजी कर रही थीं और अच्छी लय में दिख रही थीं. शेफाली ने 50 से ज्यादा रन बना लिए थे. उसी समय अश्विन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,
शेफाली वर्मा का शानदार शतक इस फाइनल को 2003 पुरुष वर्ल्ड फाइनल के ट्रैक पर ले आएगा.
अश्विन ने यह पोस्ट किया ही था कि शेफाली वर्मा आउट हो गईं. वह 78 गेंदों में 87 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद लोगों ने अश्विन को बहुत ट्रोल किया. उनका कहना था कि अश्विन ने पहले ही शतक की बात कह दी. इसी कारण शेफाली ऐसा नहीं कर पाईं. अश्विन ने खुद अपना ही पोस्ट शेयर करके दुखी चेहरे का इमोजी शेयर किया. इसके बाद अश्विन ने दूसरी तरह से अपनी टीम का समर्थन करने का फैसला किया. उन्होंने सोचा कि क्यों न जब उनके बोलने से उसके उलट होना है तो ये कह दूं कि साउथ अफ्रीका जीतेगा.
उन्होंने एक यूजर का पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उसने लिखा था,
डीवाई पाटिल स्टेडियम में यह स्कोर डिफेंड करना आसान नहीं होगा. लड़कियों को लंबी बल्लेबाजी करनी होगी. हम यह कर सकते हैं. लेट्स गो साउथ अफ्रीका टीम.
अश्विन ने यह पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,
जैसा साउथ अफ्रीका खेल रही है वह पांच ओवर पहले ही यह लक्ष्य हासिल कर लेगी.
कमाल की बात तो ये है कि, अश्विन ने जो सोच कर पोस्ट किया, सच में वैसा ही हो गया. पांच ओवर पहले ही टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 246 रन पर ऑलआउट कर दिया. यानी अश्विन ने जो कहा ठीक उसका उल्टा हुआ. भारत ने 52 रन से मैच के साथ-साथ यह वर्ल्ड कप भी अपने नाम कर लिया.
वीडियो: BCCI को एशिया कप ट्रॉफी का इंतजार, अब मोहसिन नकवी को ये चेतावनी




















