बैज़बॉल बन रही है बैडबॉल. जी हां, ऑस्ट्रेलिया के आगे इंग्लैंड वाले फिर पस्त होते दिख रहे हैं. और ऐसा होते ही बैज़बॉल की शिकायतें शुरू हो गईं. लॉर्ड्स में चल रहे ऐशेज़ 2023 के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड अपनी पहली पारी में बड़ा स्कोर नहीं कर पाया. मजबूत शुरुआत के बावजूद उनका मिडल ऑर्डर फेल हुआ, और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में ठीक लीड मिल गई. ओपनर्स ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट ने अच्छी बैटिंग की थी.
मनोरंजन और मूर्खता में... इंग्लैंड को अपने ही दिग्गजों ने बुरी तरह सुना दिया
इंग्लैंड को उनकी ही स्टाइल डुबो देगी?

इंग्लैंड एक वक्त पर एक विकेट खोकर 188 रन बना चुका था. लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने शॉर्ट बॉल्स फेंकनी शुरू की और इंग्लैंड पस्त हो गया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने चार विकेट खोकर 278 रन बनाए थे. क्रॉली ने एक बार फिर से इंग्लैंड को तेज शुरुआत दी.
# Bazball से नाखुश वॉनउनकी पारी पर बात करते हुए पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा,
'ज़ैक क्रॉली ने वही किया, जो वह करते आए हैं. वह खूबसूरत अंदाज में बैटिंग करते हैं. आपको लगता है कि आज उनका ही दिन है. वह 48 रन बना भी देते हैं लेकिन फिर सामने वाले को अपना विकेट गिफ्ट कर आते हैं.'
इंग्लैंड की बैटिंग की समस्याएं बताते हुए वॉन ने आगे कहा,
'इस इंग्लैंड टीम के साथ यही समस्या है. उन्हें समझ ही नहीं आता कि वे कब टॉप पर हैं. वो बस इसी तरीके से चलते रहते हैं. उस विकेट की कोई जरूरत ही नहीं थी. अगर आपको ऐसी विकेट पर ये खूबसूरत गेंद मिलती है, तो आप कहते हैं- बढ़िया बोलिंग. लेकिन इस विकेट पर बहुत ज्यादा खूबसूरत गेंदें नहीं फेंकी जाएंगी. दिमाग लगाकर खेलो भाई. हम मनोरंजन को मूर्खता के साथ मिक्स नहीं कर सकते.'
बता दें कि इस दिन इंग्लैंड ने ज्यादातर विकेट ऐसे ही गंवाए. बेन डकेट 98 के निजी स्कोर पर वापस लौटे. उन्हें जॉश हेज़लवुड की शॉर्ट बॉल ने निपटाया. जबकि जो रूट और ऑली पोप पुल शॉट खेलने के चक्कर में डीप स्क्वॉयर लेग पर लपके गए. इंग्लैंड एक वक्त मैच पर पकड़ बना चुका था. लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने वापसी कर ली.
और फिर तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपना काम और बिगाड़ लिया. उन्होंने सिर्फ़ 47 रन जोड़कर छह विकेट गंवा दिए. टीम पहली पारी में कुल 325 रन ही बना पाई. और पहली पारी में 91 रन से पिछड़ गई.
वीडियो: स्टीव स्मिथ ने सेंचुरी बना ऐसा कैच पकड़ा, भारतीय फैंस को शुभमन गिल याद आ गए!