The Lallantop

मैच के दौरान स्क्रीन पर BJP के बड़े नेता दिखे, लोगों ने 'गो बैक' के नारे लगाए

असम में CAA का लगातार विरोध हो रहा है.

Advertisement
post-main-image
पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था.
इंडिया और श्रीलंका के बीच चल रही टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया. इस मैच में मैदान पर तो कोई एक्शन देखने को नहीं मिला, लेकिन मैदान के बाहर दर्शक दीर्घा में खूब हरकत देखी गई. मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों ने सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) के खिलाफ नारे लगाए. दर्शकों ने असम के चीफ मिनिस्टर सर्बानंद सोनोवाल और वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा के खिलाफ भी खूब नारेबाजी की. CAA के खिलाफ़ लगे नारों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. श्रीलंका की टीम तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलने भारत आई है. पहला मैच 5 जनवरी, 2020 को असम के गुवाहाटी में था. बर्सापारा स्टेडियम में. असम में इन दिनों CAA को लेकर तगड़ा प्रोटेस्ट चल रहा है. इस वजह से स्टेडियम के अंदर किसी भी तरह के बैनर, पोस्टर और प्लेकार्ड लाने पर पाबंदी लगाई गई थी. दर्शकों को रुमाल, गमछा या किसी दूसरे तरह के कपड़े लाने के लिए भी मना किया गया था. इस मैच को देखने के लिए कुछ वीआईपी दर्शक भी आए थे. सीएम सर्बानंद सोनोवाल, वित्त मंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा और असम टूरिज्म के चेयरमैन जयंत मल्ल बरुआ. जैसे ही ये लोग स्टेडियम में लगी बड़ी स्क्रीन पर दिखे, उनके विरोध में 'गो बैक, गो बैक' के नारे लगने लगे. मैच के दौरान दर्शकों ने एक सुर में वन्दे मातरम भी गाया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसे BCCI ने भी ट्वीट किया है. पहले टी-20 मैच में टॉस इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जीता था. उन्होंने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. इससे पहले कि टीमें मैदान में उतरतीं, बारिश ने अपना रूप दिखा दिया. ग्राउंड स्टाफ की कोशिशों के बाद भी मैदान को खेलने लायक नहीं बनाया जा सका. अंत में मैच को रद्द करना पड़ा.
वीडियो : असम में INDvsSL T20 से पहले टीम इंडिया कैप्टन विराट कोहली ने CAA पर दिया बयान

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement